अमरावतीमहाराष्ट्र

कुख्यात दो सेंधमार को पुलिस ने दबोचा

तीन चोरी की कबूली, दुपहिया सहित चोरी का अनाज बरामद

* ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई
अमरावती/दि.17– ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के निर्देश पर इन दिनों अपराध शाखा द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के चोरी के मामले उजागर करने और आरोपियों को पकडने का अभियान जारी है. इस अभियान के तहत ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने मासोद और बोरगांव दोरी से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल दुपहिया और 98 किलो तुअर सहित कुल 63 हजार 900 रुपए का माल जप्त करने में सफलता प्राप्त की है. एक आरोपी फरार बताया जाता है. गिरफ्तार इन आरोपी ने चोरी की तीन घटनाओं की कबूली दी है.

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के नाम अचलपुर तहसील के बोरगांव दोरी निवासी आनंद विकास डायलकर (23) और वलगांव थाना क्षेत्र के मासोद ग्राम निवासी मिलिंद वानखडे है. जबकि परतवाडा के कांडली निवासी मुन्ना उर्फ नंदू कवडे फरार बताया जाता है. ग्रामीण अपराध शाखा का दल गुरुवार 16 मई को अचलपुर उपविभाग में पेट्रोलिंग कर रहा था तब उन्हें एक युवक परतवाडा से धारणी मार्ग पर संदिग्ध अवस्था में दुपहिया पर घुमता दिखाई दिया. पुलिस ने इस संदिग्ध आनंद डायलकर को कब्जे में लेकर उससे चोरी की घटना बाबत पूछताछ की तब उसने शुरुआत में टालमटोल जवाब दिया. लेकिन पश्चात कडी पूछताछ करने पर उसने अपने साथी मुन्ना कवडे के साथ मिलकर कांडली में हुई घरफोडी तथा बेलज ग्राम में हुई तुअर की चोरी की घटना की कबूली दी. अधिक पूछताछ करने पर ुउसने अपने साथी मिलिंद वानखडे के साथ वलगांव से चांदुर बाजार मार्ग पर बुआई यंत्र चोरी की कबूली दी. तीन चोरी की घटना उजागर करने के बाद इस आरोपी से 98 किलो तुअर और घटना में इस्तेमाल बजाज पल्सर मोटर साईकिल जब्त की गई. आरोपी आनंद डायलकर काफी कुख्यात है. उस पर चोरी के अनेक मामले दर्ज है. इस आरोपी को सरमसपुरा पुलिस के हवाले किया गया है. जबकि मिलिंद वानखडे को वलगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फरार मुन्ना कवडे की तलाश जारी है. यह कार्रवाई ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक सचिन पवार, जवान युवराज मानमोठे, रविंद्र वर्‍हाडे, सागर नाठे, शांताराम सोनोने, संजय प्रधान ने की.

Related Articles

Back to top button