अमरावतीमुख्य समाचार

पुलिस ने पकडे दो नाबालिग समेत दो कुख्यात लूटेरे

छह अपराध कबुल, 1.86 लाख का माल बरामद

* वरुड आरोपी शोध पथक व अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/ दि.30– वरुड पुलिस थाना क्षेत्र में लगातार चोरी, राहजनी, लूटपाट, चेन स्नेैचिंग की घटनाएं उजागर हो रही थी. इसपर पुलिस विभाग ने स्थापित किये आरोपी शोध पथक व ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने गुप्त्ा सूचना के आधार पर दो नाबालिग समेत कुख्यात दो लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नितीन चिचाणे और शिवराम धुर्वे ने चोरी, लूटपाट के 6 अपराध कबुल कर लिये है. पुलिस ने आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल, मोपेड, सोने के गहने, चांदी के गहने, दो मोबाइल समेत 1 लाख 86 हजार 200 रुपयों का माल बरामद किया है.
नितीन रमेश चिचाणे (22, धानोडी, तहसील वरुड), शिवराम श्रावण धुर्वे (21, बालाजी नगर, वरुड) व दो नाबालिग यह गिरफ्तार किये गए कुख्यात लूटेरों के नाम है. लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे, वरुड के थानेदार प्रदीप चौगावकर ने आरोपी शोधपथक की स्थापना की. अपराध शाखा पुलिस की टीम व शोध पथक ने पेट्रोलिंग करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर दोनों कुख्यात चोरों के साथ दो नाबालिग आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. कडी पूछताछ किये जाने पर आरोपियों ने मंगलसूत्र लूटने के तीन अपराध, घरों में चोरी के दो और शेंदुरजनाघाट में मंगलसूत्र लूटने का एक ऐसे 6 अपराध कबुल कर लिये.
छह अपराध कबुल करने के बाद पुलिस ने कुख्यात चोरों से एक 50 हजार रुपए कीमत की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 31/सीयू- 9089, एक 30 हजार रुपए कीमत की एक्टीवा मोपेड क्रमांक एमएच 31/ डब्ल्यू 4951, 85 हजार रुपए कीमत के 19 ग्राम सोने के गहने, 1 हजार 200 रुपए कीमत की 2 तोले चांदी, 20 हजार रुपए कीमत के 2 मोबाइल, ऐसे 1 लाख 86 हजार 200 रुपयों का माल बरामद कर लिया है. पुलिस को उम्मीद है कि, आरोपियों से और कई लूटपाट, चोरी की घटनाएं उजागर हो सकती है. इस दिशा में वरुड के थानेदार प्रदीप चौगावकर के मार्गदर्शन में तहकीकात शुरु की.
यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. निलेश पांडे, अपराध शाखा पुलिस विभाग के निरिक्षक तपन कोल्हे, वरुड के थानेदार प्रदीप चौगावकर के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक धिरज राजुरकर, उपनिरीक्षक नितीन चुलपार, श्रेणी पुलिस उपनिरीक्षक राजू मडावी, हवलदार ललित तायडे, संतोष मुंदाने, बलवंत दाभणे, रविंद्र धानोरकर, सचिन भगत, विनोद पवार, रवि बावणे, राजू चव्हाण, मिलिंद वाटाणे, सचिन भाकरे, आकाश आमले, जॉन रुबन, किरण गावंडे, प्रफुल्ल लेव्हरकर, पंकज फाटे, दिनेश कनोजिया, चालक राजू पडघामोड, कैलाश हटवार, नितीन कलमकर आदि का समावेश था.

Related Articles

Back to top button