अमरावतीमहाराष्ट्र

दो युवको को चाकू के साथ दहशत मचाते पुलिस ने पकडा

गाडगे नगर व कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

अमरावती /दि. 9– गाडगे नगर व कोतवाली पुलिस के दल ने रविवार को पेट्रोलिंग के दौरान शोभानगर और बस स्टैंड परिसर में दो युवकों को हाथ में चाकू लेकर दहशत मचाते हुए रंगेहाथ पकड लिया. उनके पास से चाकू जब्त किया गया है. पकडे गए युवकों के नाम बेलपुरा निवासी महेंद्र हरीचंद्र सरकटे और शोभानगर निवासी जय विजयकुमार शर्मा है. दोनों के पास से पुलिस ने चायना चाकू जब्त किया है.
गाडगे नगर पुलिस रविवार को दोपहर में गश्त पर थी तब वेयर हाऊस के सामने जय शर्मा चाकू लेकर घूमता रहने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर चाकू जब्त कर लिया. यह कार्रवाई रमेश बाबर, नीलेश जुनघरे, गजानन बरडे, संजय भिलाये, सागर धरमकर और सुशांत प्रधान ने की. इसी तरह बस स्टैंड के पास बेलपुरा निवासी महेंद्र सरकटे भी हाथ में चाकू लेकर दहशत मचाता रहने की जानकारी पुलिस को मिलते ही कोतवाली पुलिस के दल ने उसे गिरफ्तार कर चाकू जब्त कर लिया.

Back to top button