अमरावती

पुलिस ने मनाया अनोखा रक्षाबंधन त्यौहार

यातायात नियम तोडने वालों को चालान की जगह पहनाई राखियां

राजकमल चौराहे पर चलाया दिनभर अभियान
अमरावती-/ दि.11  वाहन चालकों व्दारा यातायात के नियमों की खुलेआम धज्जियां उडाई जाती है. सालभर यातायात पुलिस व्दारा कार्रवाई करने का अभियान चलाया जाता है. इसके बाद भी कुछ वाहन चालक अपनी आदतों से बाझ नहीं आते. ऐसे में आज रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर पुलिस विभाग ने नई युक्ति भिडाते हुए अनोखा रक्षाबंधन त्यौहार मनाने का निर्णय लिया. आज दिनभर राजकमल चौराहे पर अभियान चलाते हुए पुलिस विभाग की ओर से यातायात के नियमों को तोडने वाले वाहन चालकों को रोककर उन्हें चालान नहीं थमाया, बल्कि उसके बदले में राखी बांधकर अपने जीवन को सुरक्षित रखने की सलाह दी.
अभियान के दौरान एसीपी पूनम पाटील, सिटी कोतवाली पुलिस थाने की पुलिस निरीक्षक निलीमा आरज, सायबर सेल पुलिस थाने की निरीक्षक सीमा दातालकर, महिला सेल की निरीक्षक ज्योती विल्हेकर के अलावा पूर्व महापौर विलास इंगोल, एएसआई सुनीता, हवलदार रुपवती राठोड, रेखा डोलस, वर्षा टेकाडे, मोहिनी धनस्कर, जया इंगले, ममता फाटकर व अन्य यातायात पुलिस विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे. पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह की संकल्पना से चलाए गए इस अभियान में सुरक्षित वाहन चलाकर खुद की रक्षा करने का आह्वान किया गया. साथ ही उन्हें यातायात नियमों की पुस्तिका भी प्रदान की गई.

Related Articles

Back to top button