अमरावती

महिला व बच्चों के लिए समुपदेशन केंद्र

पुलिस स्टेशन में किये गए स्थापित

अमरावती/दि.5 – महिला व बच्चों का पारिवारिक हिंसाचार से बचाव करने के लिए और उन्हें सुरक्षा प्रदान कर उनका समुपदेशन करने के लिए जिले के राजापेठ, अमरावती, अचलपुर, अंजनगांव सुर्जी व मोर्शी के पुलिस थानों में महिला व बच्चों के लिए समुपदेशन केंद्र स्थापित किये गए है. महिला व बालविकास विभाग की मान्यता से समुपदेशन कक्ष संस्था की ओर से चलाई जाएगे.
इन समुपदेशन केंद्रों में पारिवारिक हिंसाचार व अन्य प्राप्त प्रकरणों में आवेदक व गैर आवेदक का समुपदेशन कर उन्हें उपलब्ध रहने वाले कानूनों को लेकर जानकारी दी जाएगी. समुपदेशन केंद्र व्दारा तलाक, नोटरी आदि की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. आपसी तलाक करने के लिए नोटरी और छोडने के संदर्भ में सलाह व मार्गदर्शन भी केंद्र के माध्यम से संबंधितों को कराई जाएगी. समुपदेशन केंद्र में आवेदक व गैर आवेदक को नोटीस भेजने के लिए अथवा शिकायत दर्ज कराने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता. समुपदेशक को दी गई कोई भी जानकारी, कानून को लेकर असमंज्यस होने पर तहसील विधिसेवा प्राधिकरण की ओर से योग्य कानूनी जानकारी लेकर योग्य सलाह भी दी जाएगी. समुपदेशन केंद्र व्दारा ठिक ठाक सलाह अथवा दाखल मामलों को लेकर कार्रवाई के संदर्भ में नागरिकों की कोई शिकायत रहने पर महिला व बालविकास अधिकारी कार्यालय से संपर्क करने का आह्वान भी किया गया है.

Related Articles

Back to top button