अमरावती

पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह का सत्कार

सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी एसो. का उपक्रम

अमरावती/दि.5 – शहर में कानून व सुव्यवस्था कायम रखने का कार्य किये जाने पर सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी एसो. द्बारा शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह का एसो. अध्यक्ष पूर्व डीवाइएसपी शेख सुल्तान के नेतृत्व में सत्कार किया गया. साल 2021 में 12 व 13 नवंबर को शहर में हुई हिंसा की घटना के बाद छूट्टी से वापस लौटकर सीपी आरती सिंह ने शहर में कानून व्यवस्था कायम की और हिंसा की घटना के दोषियों पर कार्रवाई किये जाने का कदम उठाया. उसी प्रकार 12 जनवरी को राजापेठ उडानपुल पर छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला स्थापित किये जाने को लेकर जो वाद हुआ था.
9 फरवरी को मनपा आयुक्त पर स्याही फेंकने की घटना के बाद शहर में कानून व्यवस्था को कायम रखने का कार्य उनके द्बारा किया गया था. इन सब कार्यों की दखल लेकर सीपी डॉ. आरती सिंह का सत्कार सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी एसो. द्बारा किया गया. इस अवसर पर पूर्व उपअधिक्षक मनवरे, भाउराव चौधरी, नंदकिशोर सालफले, महादेवराव धनाडे, दिलीप देशमुख, रामहरी आगले, रमेश खडेकर, मो. साबिर, भीमराव चरथल, विलास सर्जन, दिलीप देशमुख उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button