
अमरावती /दि.17– आगामी दिनों में शिवजयंती, महाशिवरात्रि तथा मार्च माह में पवित्र रमजान माह शुरु होने जा रहा है. इस कारण धार्मिक उत्सव दौरान शहर के कानून व सुव्यवस्था अबादित रखने के लिए पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने शनिवार को सभी अधिकारियों की बैठक लेकर सुरक्षा व्यवस्था सहित विविध मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही शहर में तगडा बंदोबस्त लगाने के निर्देश दिये.
बुधवार 19 फरवरी को शिवजयंती है. इस निमित्त शहर में विविध स्थानों पर अनेक संगठनाओं की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. साथ ही शोभायात्रा भी निकाली जाती है. इस कारण पूरे शहर में पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात रहने वाला है. पुलिस की विशेष गश्त भी इस दौरान रहने वाली है. 26 जनवरी को महाशिवरात्रि रहने से कोंडेश्वर, गडगडेश्वर, तपोनेश्वर व शहर के अन्य शिव मंदिरों में पूजा और दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड रहती है. ऐसी परिस्थिति में कोई भी घटना घटित न होने और शहर की कानून व सुव्यवस्था अबादित रखने की दृष्टि से पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने आयुक्तालय के पुलिस उपायुक्त, सहायक आयुक्त, सभी थानेदार और दल के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें विशेष मार्गदर्शन किया. साथ ही कोंडेश्वर, गडगडेश्वर और तपोनेश्वर आदि स्थानों पर विशेष बंदोबस्त तैनात करने के निर्देश दिये. विशेष स्थान पर फिक्स प्वॉईंट लगाने के आदेश दिये. 2 मार्च से पवित्र रमजान माह शुरु होने वाला है. इस कारण रमजान के दौरान प्रत्येक थाना क्षेत्र में कोंबिंग ऑपरेशन चलाने और पुलिस रिकॉर्ड पर रहे अपराधी, तडीपार, कुख्यात बदमाशों की धरपकड कर उन पर कानून कार्रवाई करने के आदेश पुलिस आयुक्त ने बैठक में दिये. इस अवसर पर बैठक में उपायुक्त गणेश शिंदे, सागर पाटिल, कल्पना बारवकर और सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.