अमरावतीमुख्य समाचार

पुलिस आयुक्त ने अपराधिक घटनाओं को लेकर ली समीक्षा बैठक

शिवजयंती पर रहेगा तगडा बंदोबस्त

* सभी पुलिस अधिकारियों को दिये जरुरी निर्देश
अमरावती/ दि.15– माहभर में होने वाली शहर की अपराधिक गतिविधियों को लेकर पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने अपने विभाग के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेकर जानकारी हासिल की. जरुरी निर्देश भी दिये. आगामी 19 फरवरी को होने वाली छत्रपति शिवाजी जयंती पर शहर के प्रमुख स्थानों में पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगाया जाएगा.
पुलिस आयुक्त ने पूरे माहभर में पुलिस थाना निहाय हुई अपराधिक घटनाओं की विस्तृत जानकारी लेते हुए बढ रही घटनाओं को लेकर पुलिस आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की. शहर के अपराधियों को तडीपार करने के लिए पुलिस थाना निहाय सूची बनाने के लिए निर्देश पर जानकारी मांगी. शहर में पेट्रोलिंग बढाते हुए अपराधों पर अंकुल लगाने के कडे निर्देश दिये. इसी तरह पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने आगामी शिव जयंती में तगडा पुलिस बंदोबस्त लगाने से संबंधित दिशा निर्देश दिये. इस समय डीसीपी मकानदार, डीसीपी विक्रम साली, चारों एसीपी अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे, आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक शिवाजी बचाटे, स्पेशल टीम के पीआई सायबर सेल पुलिस थाने की निरीक्षक सीमा दातालकर, नागपुरी गेट पुलिस थाने के पुंडलिक मेश्राम, फे्रजरपुरा के अनिल कुरलकर, गाडगे नगर के आसाराम चोरमले, खोलापुरी गेट के पंकज तामटे, सिटी कोतवाली की निलीमा आरज, वलगांव के वापसे, भातकुली के थानेदार, बडनेरा के बाबाराव अवचार, नांदगांव पेठ के काले, यातायात विभाग के आठवले व अडाउ आदि पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button