अमरावती

पुलिस आयुक्त उतरी रास्ते पर

पांच दुकान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई

  •  गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र में कर रहे थे कोविड के नियमों का उल्लंघन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ – शहर में काफी तेजी से कोरोना महामारी का प्रादुर्भाव बढ रहा है. इसके बाद भी कई लोग कोविड-१९ के लिए जारी किये गए नियमों का उल्लंघन कर रहे है. इस बात को देखते हुए पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह (Commissioner Police Dr Arti Singh) कल रात गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र में खूद रास्ते पर उतरी और पांच दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई. कल रात के वक्त पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र में जाकर जायजा लिया. इस समय पुलिस आयुक्त को बिएसएनएल कार्यालय के सामने झिरो डिग्री ऑईस्क्रीम के पास स्थित समीर सुरेश पाटिल की प्रेमाचा चहा प्रतिष्ठान पर लोगों की काफी भीड दिखाई दी. दुकान में ग्राहक मुहं पर मास्क नहीं लगाए थे और सोशल डिस्टेन्स का पालन भी नहीं कर रहे थे. इसपर दुकान के संचालक समीर पाटिल के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसी तरह झिरो डिग्री ऑईस्क्रीम पार्लर के अलावा और अन्य तीन दुकानों में भी इसी तरह नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखाई दिये. इसपर पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के निर्देश पर पांच दुकानदारों के खिलाफ दफा १८८, २६९, २७०, सहधारा २, ३, ४, महामारी रोग अधिनियम की सहधारा ५१(ब), आपत्ति व्यवस्थापन अधिनियम के तहत कार्रवाई की.

Related Articles

Back to top button