* बकरी ईद व अषाढी एकादशी त्यौहार पर सुरक्षा व्यवस्था
अमरावती/ दि.11 – रविवार को एक ही दिन बकरी ईद और अषाढी एकादशी त्यौहार होने के चलते सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगाया गया था. पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने स्वयं पैदल पेट्रोलिंग करते हुए शहर के संमिश्रीत बस्ती व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों का मुआयना किया. वहां के बंदोबस्त की समीक्षा लेते हुए पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को जरुरी सूचना दी गई.
शहर में शांति व सुव्यवस्था बनी रहे, इस दृष्टि से पुलिस विभाग व्दारा संवेदनशील क्षेत्र, मिश्रित बस्ती, धार्मिक स्थल जैसे क्षेत्रों में नाकाबंदी, फिक्स पॉईंट लगाए गए. सीसीटीवी कैमरे, वीडियो ग्राफर, ड्रोन कैमरे की सहायता से पैनी नजर रखी गई. पुलिस आयुक्तालय के दोनों डीसीपी, चारों सहायक पुलिस आयुक्त, 24 पुलिस निरीक्षक, 52 पुलिस उपनिरीक्षक, 1505 पुलिस कर्मचारी, 2 क्युआरटी, 2 आरसीपी प्लाटून, एक एसआरपीएफ कंपनी, 200 होमगार्ड ऐसा तगडा पुलिस बंदोबस्त शहर में लगाया गया था.