* पुरानी जगह पर ही दी नियुक्ति
अमरावती/ दि.15 – शहर पुलिस आयुक्तालय के तहत पिछले दो वर्षों में कई विवादित निर्णय लिये गए. जिसके अंतर्गत कुछ कर्मचारियों का पुलिस मुख्यालय में तबादला किया गया था. साथ ही कुछ कर्मचारियों को अपराध शाखा व अन्य जगहों पर पोस्टिंग दी गई. छोटी-छोटी गलतियों सजा के रुप में पुलिस मुख्यालय अटैच करने की कार्रवाई तत्कालीन पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह व्दारा की गई थी. इन तबादलों के मामले में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने जांच कर कुछ कर्मचारियों को उनके पुराने जगहों पर तबादला करने के निर्देश दिये है. इस निर्णय से कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है.
पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के मार्गदर्शन में मुख्यालय डीसीपी सागर पाटील ने कल मंगलवार के दिन 38 कर्मचारियों के तबादले की सूची जारी की गई. इसमें विभिन्न पुलिस थानों व शाखा के कर्मचारियों का समावेश किया गया. तबादला सूची में मुख्यालय रवाना किये गए शेखर गायकवाड, अनुप झगडे, निलेश चंदेले, सागर पंडित, अमोल पाटील को फिर से फे्रजरपुरा उनकी मूल जगह भिजवाया गया. इसी तरह गाडगे नगर से योगेश गावंडे, अपराध शाखा से दीपक सुंदकर को फे्रजरपुरा, अपराध शाखा से राजेंद्र काले, पुलिस मुख्यालय से विनायक रामटेके, अपराध शाखा से विशाल वाकपांजर, मुख्यालय से जहीरुद्दीन शेख, अपराध शाखा से सतिश देशमुख मुख्यालय से सुभाष पाटील को गाडगे नगर, मुख्यालय से सुनील लासुरकर को सीटी कोतवाली, अपराध शाखा से निलेश जुनघरे को कोतवाली, गाडगे नगर से ईशय खांडे, आर्थिक अपराध शाखा से मनीषा कावनपुरे, मुख्यालय से भाग्यश्री निंबालकर, अपराध शाखा से चेतन कराडे को बडनेरा.
इसी तरह आर्थिक अपराध शाखा से रवि केने, राजेश राठोड, मुख्यालय से अमोल खंडेझोड, सुधीर कवाडे को राजापेठ, बिनतारी संदेश विभाग से विशाल गजभिये को नागपुरी गेट, सायबर से सुषमा आठवले को बिनतारी संदेश विभाग से नितीन धोत्रे को नांदगांव पेठ, अर्चना राठोड को मुख्यालय से भातकुली, गौतम ढोणे को नियंत्रण कक्ष से भातकुली, मुख्यालय से प्रकाश गिते, प्रमोद सूर्यवंशी, मीरा चव्हाण, नंदिनी वरडे को यातायात पूर्व विभाग, मोटर परिवहन विभाग से सुनील तांबे को यातायात पश्चिम, मुख्यालय से विकास रायबोले को अपराध शाखा, वलगांव से संजय गुलवाडे को मुख्यालय, गाडगे नगर से सुनील अवसरमोल को मुख्यालय, खोलापुरी गेट से गौतम धुरंधर को मुख्यालय, नियंत्रण कक्ष से विक्रांत करपे को क्युआरटी रवाना किया गया. आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया कि, सभी कर्मचारियों को उनके मूल जगह पर भेजे जाने का रिपोर्ट तत्काल कार्यालय में प्रस्तुत करे.
कुछ कर्मचारियों पर सीपी की पैनी नजर!
शहर पुलिस महकमे में चल रही चर्चा के अनुसार वसूली में माहीर डीबी स्क्वाड के कर्मचारियों को आनन-फानन में पुलिस मुख्यालय अटैच किया गया है. शराब खाने, अवैध धंधों के साथ मिली-भगत रहने के कारण राजनीतिक कार्यकर्ताओं की शिकायतों के चलते उसकी विकेट लेने की चर्चा जोरों पर है. पुलिस आयुक्त की अब ऐसे कर्मचारियों पर पैनी नजर है. उन कर्मचारियों की दाल नहीं गलेगी, ऐसी चर्चा इस कार्रवाई के माध्यम से शुरु है.