अपराधों में लिप्त रहने वालों की सूची बनाने के निर्देश
अवैध धंधे वालों के खिलाफ कडे कदम उठाने के दिये आदेश
अमरावती/ दि.16- आगामी रावनवमी व रमजान माह के त्यौहारों को लेकर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी काफी गंभीर है. उन्होंने शहर में हो रहे अपराधिक मामलों को लेकर एक समीक्षा बैठक ली. त्यौहार शांतिपूर्वक मनाए जाने के लिए सूचनाएं दी. अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वालों की सूची तैयार कर तडीपार करने और अवैध धंधेवालों के खिलाफ कडे कदम उठाने के आदेश सीपी रेड्डी ने इस समय दिये.
पुलिस आयुक्तालय में आयोजित समीक्षा बैठक में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के अलावा सभी एसीपी, डीसीपी, 11 पुलिस थानों के पुलिस निरीक्षक, अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक उपस्थित थे. इस दौरान पुलिस आयुक्त रेड्डी ने कहा कि, हिंदु व मुस्लिम बांधवों की रामनवी व रमजान जैसे पवित्र त्यौहार आ रहे है. ऐसे में शहर का माहौल न बिगडने पाये, शांति, सुव्यवस्था बनी रहे, इसके लिए जरुरी कदम उठाए. त्यौहारों के समय अपराधिक गतिविधियों में लिप्त आरोपी शहर का माहौल खराब करते है. ऐसे लोगों की सूची तैयार कर तडपार करने की तैयारी करे. शहर में चलने वाले अवैध धंधे हरगीज शुरु नहीं रहना चाहिए, इसके लिए कडे से कडे कदम उठाए जाए, जैेसे विभिन्न दिशानिर्देश दिये गए.