अमरावतीमुख्य समाचार

पुलिस आयुक्त ने ली शांतता समिति की बैठक

आगामी बकरी ईद अमन व शांति के साथ मनाने की अपील

* बिजली, पानी, गंदगी जैसेे कई विषयों पर चर्चा
* किसी भी अफवाहों पर विश्वास न रखने का आह्वान
अमरावती/ दि.28– स्थानीय पुलिस आयुक्तालय के वसंत हॉल में पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने आगामी मुस्लिम बांधवों का पवित्र त्यौहार बकरी ईद शांति और अमन के साथ मनाया जाए, इस हेतु से शांतता समिति के साथ एक विशेष बैठक ली. इस दौरान शहर में बिजली, पानी की समस्या, गंदगी व अन्य विषयों पर चर्चा होगी. पुलिस आयुक्त ने शहर में शांति बनाये रखते हुए किसी भी अफवाहों पर विश्वास न करने का इस समय आह्वान किया गया.
पुलिस आयुक्तालय व्दारा आयोजित शांतता समिति की बैठक में पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के साथ डीसीपी विक्रम साली, डीसीपी एमएम मकानदार, तीनों एसीपी, सभी 10 पुलिस थाने के थानेदार, अन्य पुलिस अधिकारी, शांतता समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस दौरान पुलिस आयुक्त ने सूचित करते हुए समय बताया कि, बकरी ईद के त्योैहार के समय शहर में किसी भी तरह की विवादीत स्थिति निर्माण न होने पाये, इस बात का ध्यान रखे. सभी भाईचारे के साथ हमेशा की तरह त्यौहार मनाए. शहर में फैलने वाली अफवाहों पर ध्यान न दे. जो भी व्यक्ति बेवजह अफवाह फैलाकर समाज में तेढ निर्माण करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कडी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई. ईद के त्यौहार के समय शहर के प्रमुख क्षेत्रों में पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगाया जाएगा, ऐसी भी जानकारी पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने इस समय दी.

Related Articles

Back to top button