अमरावती

शहर के अपराधों को लेकर पुलिस आयुक्त ने ली बैठक

डकैती जैसी घटना फिर न होेने पाये

  • अपराधों पर अंकुश लगाने के दिये आदेश

अमरावती प्रतिनिधि/दि. ९ – शहर में कल डकैती की घटना सामने आयी है. जिसके कारण पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने तत्काल पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाकर शहर में अपराधिक घटनाओं को अंकुश लगाने के साथ ही हुई डकैती की घटना जैसे फिर से घटना न होने पाये, इसके लिए सजग रहकर पेट्रोqलग बढाने के निर्देश दिये. पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने ली विशेष बैठक में डीसीपी शशिकांत सातव, डीसीपी यशवंत सोलंके, अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक, स्पेशल ब्रांच के पुलिस निरीक्षक, सायबर सेल पुलिस थाने के निरीक्षक, आर्थिक अपराध शाखा विभाग के निरीक्षक तथा सभी १० पुलिस थाने के थानेदार उपस्थित थे. इस समय पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने बतायी कि शहर में बढ रहीे अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की पेट्रोलिंग ज्यादा बढाई जाए, शहर में डकैती की घटना हुई है, इस तरह की घटना फिर से न होने पाये, इस बात का ध्यान रखते हुए विशेष कदम उठाए जाए, शहर में कोई भी संदेहास्पद तरीके से दिखाई देता है तो तत्काल उसे उठाए, इस समय त्यौहार का सिजन है, जनता खरीदी के लिए बडी संख्या में घर से बाहर निकलती है, खास तौर पर महिलाएं भी दीपावली की खरीदी करने के लिए बाजार जाती है. इस बात का गैर लाभ उठाने वाले बदमाश सक्रीय रहते है. इस बात का ध्यान रखते हुए जनता को सावधान रहने का आह्वान करें, लोगों में जनजागृति लाने के लिए उचित कदम उठाए जाए, जैसे विभिन्न निर्देश इस बैठक में दिये.

Related Articles

Back to top button