अपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक
अपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक
आगामी त्यौहार, उत्सव को लेकर पुलिस अधिकारियों का किया मार्गदर्शन
अमरावती-दि.26 पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने पुलिस आयुक्तालय में दहशतवाद विरोधी शाखा व दहशतवाद विरोधी कक्ष की आज बैठक आयोजित की. अपराधिक गतिविधियों को लेकर समीक्षा बैठक ली. आगामी त्यौहार उत्सव को देखते हुए जरुरी मार्गदर्शन करते हुए गोपनिय यंत्रणा को सतर्क कर प्रभावी काम करने के आदेश दिये. बैठक में दोनों पुलिस उपायुक्त, विशेष शाखा के निरीक्षक, वाचक शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक, आयुक्तालय स्तर के दहशतवाद विरोधी शाखा के अमलदार व दहशतवाद विरोधी कक्ष के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
बैठक में शहर के प्रतिबंधित संगठना के, धार्मिक कट्टरथा निर्माण करने वाले संगठनाओं के कार्यकर्ताओ, कुख्यात अपराधी, जातिय, धार्मिक अपराधके आरोपी समाज में तेढ निर्माण करने वाले आरोपियों पर कडी नजर रखने के आदेश दिये. धार्मिक स्थल व धर्म प्रसारक की जानकारी लेने के बारे में सूचित किया. एनजीओ चलाने वाले, पासपोर्ट, विजा एजंट, बार-बार विदेशों में यात्रा करने वाले नगारिक, विदेशी मुद्रा अदला-बदली करने वाले स्थानों पर भेंट देकर रिकॉर्ड जांच करने के बारे में सूचना दी. इसी तरह ट्रैवल्स एजेंसी एजंट, कुरियर सेवा देने वाले, पुराने वाहन खरीदने वाले एजंट, प्रापर्टी खरीदी-बिक्री करने वाले, होटल, लॉजेस चलाने वाले के यहां वक्त-वक्त पर जाकर रजिस्टर व दस्तावेजों की जांच करे, अवैध सीम कार्ड बेचे न जाए, इसका ध्यान रखे. सायबर कैफे पर विशेष ध्यान रखे, अवैध तरीके से हथियार रखने वाले व अवैध व्यवसाय करने वालों की गुप्त जानकारी निकालकर उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने की सूचना दी. आगामी गणेशोत्सव में किसी भी तरह की अनुचित घटना न हो, कानून व सुव्यवस्था बनी रहे, ऐेसे निर्देश देते हुए शहरवासियों को आगामी गणेश उत्सव की शुभमकानाएं इस समय दी.