* ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी पैनी नजर
* सुरक्षा के लिए 2 हजार से अधिक पुलिस कर्मी-अधिकारी तैनात
अमरावती-दि.8 कल 9 सितंबर से घरेलू व सार्वजनिक गणेश प्रतिमाएं विसर्जित की जाएगी. उसे देखते हुए पुुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने छत्री तालाब, प्रथमेश तालाब, शहर व ग्रामीण क्षेत्र के विसर्जन स्थलों का मुआयना कर सुरक्षा की दृष्टि से अधिकारी व कर्मचारियों को जरुरी निर्देश दिये. विसर्जन के दौरान किसी भी तरह की अप्रीय घटना न हो, इसलिए पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को तैनात किया जा रहा है, ऐसा भी इस समय उन्होंने बताया.
मुआयने के दौरान पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा की दृष्टि से भरपुर बिजली की रोशन, बैरिकेटिंग, वाहन पार्किंग, प्रशिक्षित तैराक रखने व अन्य बातों पर अमल करने की सूचना संबंधित अधिकारियों को दिये. इसी तरह गणपति विसर्जन मार्ग का मुआयना कर संवेदनशील स्थानों पर साधे वेशभूषा में पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा. ऐसे स्थानों में गुलाल उडाने न दिया जाये, इसी तरह सभी पुलिस थाने के प्रभारी व अधिनस्थ अधिकारी, शहर के अपराधी, धार्मिक तेढ निर्माण करने वाले आरोपी, जातिय दंगे के आरोपियों को डिटेन कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश भी इस समय दिये है.
गणेश विसर्जन के समय सोशल मीडिया पर सायबर सेल पुलिस का विशेष दल लगातार पैनी नजर रखेगा. शोभायात्रा मार्ग व विसर्जन स्थल पर सीसीटीवी कैमेरा, वीडियोग्राफर, इसी तरह ड्रोन कैमेरे के माध्यम से नजर रखी जाएगी. शोभा यात्रा में डॉल्बी साउंड सिस्टम के उपर पाबंदी लगाई गई है. शोभायात्रा में ज्वलनशील पदार्थ, हथियार, लाठियां, आक्षेपयुक्त गाने बजाने, आक्षेपयुक्त झांकी प्रदर्शित करने आदि पर पाबंदी लगाई गई है.
गणेश विसर्जन के समय 2 पुलिस उपायुक्त, 5 सहायक पुलिस उपायुक्त, 32 पुलिस निरीक्षक, 80 उपनिरीक्षक, 1650 अमलदार, 1 एसआरपीएफ कंपनी, 2 आरसीपी प्लाटून, 1 क्युआरटी प्लाटून, 550 होमगार्ड इस तरह तगडा पुलिस बंदोबस्त लगाया जाएगा. इस तहर पुलिस थाना निहाय शहर के महत्वपूर्ण चौक, भीड वाले स्थानों पर फिक्स पाँईंट लगाए गए है. नागरिकों की सुरक्षा के लिए 12 सीआर मोबाइल, 7 दामिनी पथक, बीट मार्शल, 112 क्रमांक के वाहन लगातार पेट्रोलिंग करेंगे. गणेश उत्सव के दौरान जैसा सहयोग रहा वैसा ही सहयोग जनता विसर्जन के दौरान करे, ऐसा भी आह्वान पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने किया है.