अमरावती

पुलिस आयुक्त ने शहर के बंदोबस्त का जायजा लिया

मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों को मार्गदर्शन किया

अमरावती/दि. 23 – शहर में लगाए गये कडे लॉकडाउन के चलते चारों और चप्पे चप्पे पर पुलिस का कडा बंदोबस्त भी लगाया गया है ताकि ब्रेक द चेन की मुहीम का उल्लंघन कोई न कर सके. लेकिन योध्दा बने खडे पुलिस अधिकारी-कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी निभा रहे है. इसी तरह पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने गुरूवार की शाम ऑनरोड उतरते हुए शहर के बंदोबस्त का जायजा लिया व बंदोबस्त में मौजूद अधिकारी व कर्मचारियों को मार्गदर्शन किया.
जीवनावश्यक सामग्री खरीदने के लिए केवल सुबह 7 से 11 बजे तक ही समय दिया गया है. जिसके बाद शहर सन्नाटे में दिखाई देता है. अगर कोई बेवजह सड़क पर घूमते हुए दिखाई देता है तुरंत उस पर सख्ती से कार्रवाई करने के आदेश दिए गये है. जारी पुलिस के बंदोबस्त में 45 जगह पर फिक्स पाइंट लगाये गये है. इसके अलावा शहर के 8 फिक्स पाइंट पर सील करते हुए आवागमन करनेवाले लोगों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. रोजाना सैकड़ों लोगों पर कार्रवाई की मुहीम जारी है. इसी तरह कुछ लोग अपनी हरकतो से बाज नहीं आ रहे है.
पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने शहर में लगाए गये बंदोबस्त का जायजा लिया. इस दौरान बीच सड़क पर ही बेफिजूल घूमनेवालों की कानखिंचाई करते हुए फटकार लगाई व बंदोबस्त में अधिकारी व कर्मचारियों को कोरोना से बचते हुए अपना फर्ज निभाने हेतु मार्गदर्शन किया.

Related Articles

Back to top button