अमरावतीमुख्य समाचार

पुलिस आयुक्तालय व ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई

शहर में हथियार रखने के 101 व ग्रामीण में 35 केसेस

* अवैध तरीके से रखी पिस्तौल, चाकू, तलवार वर्षभर में की बरामद
अमरावती/दि.2– पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र व ग्रामीण पुलिस क्षेत्र में अवैध तरीके से हथियार रखकर घटनाओं को अंजाम देने के कई मामले पिछले वर्षभर में उजागर हुए है. तस्करी के माध्यम से तथा ऑनलाइन तरीके से आरोपी हथियारों का जुगाड जमाते है. और बडी घटनाओं को भी अंजाम देते है. पुलिस विभाग व्दारा ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में 35 और पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में 101 केसेस बनाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
बीते वर्ष 1जनवरी से 31 दिसंबर 2021 के बीच ग्रामीण पुलिस ने दफा 3/25 आर्म एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 3 अपराध दर्ज किये. आरोपियों के पास से बंदूक और पिस्तौल भी बरामद किये. इसी तरह आर्म एक्ट की धारा 4/25 के तहत 32 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर बंदूक, तलवार, चाकू जैेसे घातक हथियार बरामद किये. पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में 10 पुलिस थाना अंतर्गत की गई कार्रवाई के तहत पुलिस ने वर्षभर में धारा 3/25 आर्म एक्ट के तहत 9 केसेस और 4/25 आर्म एक्ट के तहत 92 केसेस ऐसे कुल 101 अपराध दर्ज कर 100 से अधिक चाकू, तलवार, 11 से अधिक पिस्तोैल, पिस्टल जैसे घातक हथियार बरामद किये. इससे पहले भी पुलिस आयुक्त ने आह्वान किया था कि, आरोपियों को ऑनलाइन तरीके से हथियारों की आपूर्ति न किये जाए. परंतु आरोपी कही न कही से जुगत भीडाते हुए तस्करी या ऑनलाइन तरीके से हथियार प्राप्त्ा कर रहे है. शहर में अपराधिक गतिविधियों से लिप्त कई लोगों के पास बडे पैमाने पर हथियार है, यह बात पुलिस व्दारा की जा रही छापामार कार्रवाई से उजागर हुई है.

Related Articles

Back to top button