अमरावती

पठाण चौक पर पुलिस आयुक्त के हस्ते झंडावंदन

अमरावती- / दि.16  राष्ट्रीय एकता मंच, व्यापारी संगठन पठाण चौक व पुलिस आयुक्तालय व्दारा नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के पठाण चौक परिसर में आजादी का स्वर्ण महोत्सव के अंतर्गत पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के हस्ते तिरंगा झंडा लहराया गया.
पठाण चौक पर पिछले 33 वर्षों से 15 अगस्त स्वतंत्रा दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसी श्रृंखला में कल आजादी का महोत्सव मनाया गया. इस समय पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, डीसीपी एम. एम. मकानदार, डीसीपी विक्रम साली, समाजसेवक मुजफ्फर मामु, हाजी इरफान खान, सैयद अफसर अली, रफीकभाई, व्यापारी संगठना के अध्यक्ष वहीदभाई, हाजी हारुन, सुरेश रतावा, मोबीनभाई, इकबाल साहिल समेत अन्य परिसर के अन्य नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button