अमरावतीमहाराष्ट्र

पुलिस आयुक्त के दल का वरली मटका के अड्डे पर छापा

रहाटगांव की घटना, 6 जुआरी गिरफ्तार

अमरावती/दि.30– पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने शनिवार की शाम रहाटगांव के वरली मटके के अड्डे पर छापा मारकर 6 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 26 हजार 900 रुपए का माल जब्त कर मामला दर्ज किया है. पकडे गए आरोपियों के नाम रहाटगांव निवासी राहुल दिलीपराव मोहोड (36), निकेश जनार्दन तायडे (26), अशोक वानखडे (62), चिखलदरा निवासी सुनील लालसिंग कोल्हे (32), करजगांव निवासी योगेश बबन राऊत (28) और रहाटगांव निवासी पंकज चक्रधर भालेराव (33) है.
पुलिस आयुक्त का विशेष दल शनिवार को गश्त पर था तब रहाटगांव बस स्टैंड परिसर में कुछ युवकों ने वरली मटके का अवैध व्यवसाय शुरु किया रहने की जानकारी मिलते ही इस दल ने वहां छापा मारकर 6 युवकों को रंगेहात पकड लिया और उनके पास से नकद 11 हजार 900 रुपए, दो मोबाइल, वरली मटका चलाने का साहित्य आदि सहित कुल 26 हजार 900 रुपए का माल जब्त कर मामला दर्ज किया. यह कार्रवाई सहायक निरीक्षक महेंद्र इंगले, जवान सुनील लासूरकर, अतुल संभे, जहीर शेख, राहुल ढेंगेकर, विनोद काटकर, विनय मोहोड के दल ने की.

Related Articles

Back to top button