अमरावतीमहाराष्ट्र

कबाडी से रिश्वत मांगनेवाले पुलिस जवान को दबोचा

अमरावती एसीबी दल की अकोला में कार्रवाई

अमरावती/दि.25– कबाड व्यवसायी से डरा धमका कर 20 हजार की रिश्वत मांगनेवाले और संदेह होने पर रिश्वत न स्वीकारने वाले अकोला के खदान पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस जवान गणेश श्रीराम डुकरे (34) को अमरावती एसीबी के दल ने कब्जे में ले लिया है. यह कार्रवाई आज दोपहर में की गई.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता का कबाड का दुकान है. 16 जुलाई को शिकायतकर्ता ने अकोला एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज कर बताया कि खदान थाने में कार्यरत जवान गणेश डुकरे उसकी दुकान में पहुंचा और चोरी के बर्तन खरीदने की बात कहकर मामला दर्ज न करने और गिरफ्तारी से बचने के लिए 1 लाख रूपए की रिश्वत मांगने लगा. लेकिन शिकायतकर्ता को रिश्वत देने की इच्छा न रहने से उसने एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज की, एसीबी के दल ने जांच की तब पुलिस जवान गणेश डुकरे ने बातचीत के दौरान 20 हजार रूपए में समझौता किया रहने की बात स्पष्ट हुई. ेलेकिन बाद में गणेश डुकरे को संदेह होने पर वह रिश्वत की रकम लेने से टालमटोल कर रहा था. तब इस जवान के खिलाफ अमरावती एसीबी के निरीक्षक नरेंद्र खैरनार, जवान दिगांबर जाधव, प्रदीप गावंडे, संदीप ताले, सुनील येलोने, नीलेश शेगोकार व श्रीकृष्ण पलसपगार ने खदान पुलिस स्टेशन में धारा 7, भ्रष्टाचार प्रतिबंधक अधिनियम 1988 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Related Articles

Back to top button