
मुर्तिजापुर/प्रतिनिधि दि.११ – तहसील के चिखली गांव क नजदीक गुरुवार की शाम 5.30 बजे के करीब दुपहिया सडक किनारे पेड से जा टकराई. इस हादसे में सांगवा मेड में रहने वाले पुलिस सिपाही निलेश डाबेराव की मौत हो गई. जबकि राहुल सिरसाट घायल हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार निलेश डाबेराव व राहुल सिरसाट यह अपनी दुपहिया नंबर एमएच 30/एएच-8770 से मुर्तिजापुर से सांगवा मेड गांव जा रहे थे. इस समय निलेश डाबेराव का मोटरसाइकिल पर से नियंत्रण छुट गया और दुपहिया सडक किनारे पडे से जा टकराई. इस हादसे में निलेश डाबेराव गंभीर रुप से घायल हो गया. उन्हें उपचार के लिए तत्काल अकोला ले जाया गया, लेकिन बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. वहीं जख्मी राहुल सिरसाट का उपचार चल रहा है.