अमरावती

नोकरी के नाम पर ठगने वाले को 21 तक पुलिस कस्टडी

सुपर स्पेशालिटी अस्पताल का बनाया था पहचान पत्र

अमरावती/दि.20 – नोकरी लगाकर देने के नाम पर एक युवती को 5 लाख रुपए से ठगने वाले आरोपी को फे्रजरपुरा पुलिस ने मंगलवार की शाम गिरफ्तार किया. अदालत ने उसे 21 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है. स्वप्नील दिनकर गेडाम (32, कैलास नगर) यह गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम है.
अकोला के सरकारी अस्पताल की इमारत का निर्माण कार्य शुरु रहते समय स्वप्नील वहां सुरक्षा कर्मचारी के रुप में काम करता था. तब कुछ व्यक्ति अस्पताल में जगह निकलेगी क्या, ऐसा पूछने के लिए आते थे. स्वप्नील ने खुद को सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में सुपरवायजर होने का पहचान पत्र बनाया और जो व्यक्ति नोकरी के बारे में पूछताछ करने के लिए आते थे, उन्हें मैं ही सुपरवाइजर हूं, नोकरी लगाना मेरे हाथ में है, ऐसा बताता था. अमरावती व अकोला के 100 से 150 लोगों से लाखों रुपये लिये. इस बीच फे्ररजपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को भी नोकरी का प्रलोभन देकर उससे 5 लाख रुपए लिये थे. परंतु नोकरी न लगने के कारण उसे महिला ने उससे पूछताछ की. तब स्वप्नील ने उसे टाल दिया. इसपर महिला ने फे्रजरपुरा पुलिस थाने मे 21 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई. इसपर पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए स्वप्नील की खोज शुरु की. परंतु वह शहर से भाग चुका था. मंगलवार की शाम स्वप्नील मोतीनगर परिसर में घूमने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Back to top button