सास के हत्यारे दामाद को 3 तक पुलिस कस्टडी
पत्नी को घायल कर सास की हत्या करने का अपराध कबुला | आसेगांव पुलिस ने पुणा पुलिस की सहायता से गिरफ्तार किया
अमरावती दि. 31 – आसेगांव पुलिस थाना क्षेत्र के टाकरखेडा पुर्णा में आरोपी दिनेश भोरखडे ने कुल्हाडी से हमला कर उसकी सास रुख्माबाई इंगले की हत्या कर डाली. इतना ही नहीं तो मायके गई पत्नी स्नेहलता भोरखडे को कुल्हाडी मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया. इसके बाद आरोपी पकडा जाने के डर के मारे काम के चक्कर में पुणा भाग गया था. गुप्त सूचना के आधार पर सुराग लगाते हुए आसेगांव पुर्णा पुलिस ने पुणा पुलिस की सहायता से आरोपी दिनेश भोरखडे को केवल 24 घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता पायी. आरोपी ने पत्नी को घायल करने और सास की हत्या करने की बात पुलिस के समक्ष कबुल की है. पुलिस ने आज आरोपी दिनेश को न्यायालय में पेश किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत ने आरोपी दिनेश को 3 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है.
रुखमाबाई विनायक इंगले (45, टाकरखेडा पुर्णा) यह दामाद व्दारा किये गए कुल्हाडी के हमले में मरने वाली सास का नाम है. स्नेहलता दिनेश भोरखडे यह हमले में गंभीर रुप से घायल हुई पत्नी का नाम है. दिनेश भानुदास भोरखडे (पेठ इतबारपुर, तहसील दर्यापुर) यह पत्नी को घायल करने और सास की हत्या करने वाले आरोपी दामाद का नाम है. अरविंद रामराव इंगले (42, टाकरखेडा पुर्णा) की शिकायत पर दिनेश के खिलाफ दफा 302, 324 के तहत अपराध दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार स्नेहलता की मां रुख्माबाई की तबीयत खराब होने के कारण वह अपने मायके टाकरखेडा आयी थी. इस दौरान आरोपी दिनेश ने ससुराल में आकर पत्नी को अपने साथ ले जाने की बात कही. इसपर बेटी को भेजने के लिए रुख्माबाई ने विरोध किया. इस बात पर नाराज हुए दामाद दिनेश ने घर में रखी कुल्हाडी से सास रुख्माबाई पर हमला कर हत्या कर डाली. इस दौरान बीच बचाव करने आयी पत्नी स्नेहलता पर भी हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद आरोपी दिनेश भोरखडे पुणा फरार हो गया था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपनिरीक्षक संजय उदासी, हवालदार संतोष मोरे, सतिश बुंदे की टीम ने पुणा जाकर पुणे पुलिस की सहायता से आरोपी दिनेश को केवल 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी जगदाले, थानेदार किशोर तावडे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक मिलन कोयल, सहायक पुलिस निरीक्षक पंकज तायडे, पुलिस उपनिरीक्षक संजय उदासी, हवालदार संतोष मोरे, सतिश बुंदे, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक नरेंद्र अघाडे, मनीष काटोलकर की टीम ने की.