दोनों लूटेरों को तीन दिन पुलिस कस्टडी
चाकू की नोक पर 2.37 लाख का माल लूटने का मामला
* ढाई माह बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमरावती/दि.20 – भाग्योदय कालोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास श्रीकांत तायडे नामक युवक को रोककर 3 अज्ञात लोगों ने चाकू बाये जांघ पर मारते हुए गालिया देकर जोरजबर्दस्ती नगद राशि, मोबाइल और अन्य सामग्री ऐसे 2 लाख 37 हजार 500 रुपए का माल चूरा लिया था. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर सरगर्मी के साथ तलाश शुरु की. आखिर ढाई माह बाद पुलिस ने आरोपी राहुल श्रीरामे व सैय्यद आतीफ नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. जबकि तीसरा आरोपी फरार है. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत ने दोनों आरोपियों को तीन दिन पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राहुल श्रीरामे (20) व सैय्यद आतीफ सैय्यद इरफान (23, दोनों बिच्छू टेकडी) यह गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम है. पुलिस ने श्रीकांत सुखदेवराव तायडे (32, येरला, तह. मोर्शी) की शिकायत पर पुलिस ने लूटपाट की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया था. श्रीकांत ने राजापेठ पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार मोटर साइकिल द्बारा वसूली कर अपने ऑफिस की ओर जा रहा था. इस दौरान पीछे से पल्सर पर तीन लोग आए, उन्होंने गालिया देते हुए उसे रोका. उसमें से एक ने धारदार चाकू से बायी जांघ पर वार कर घायल कर दिया. शिकायतकर्ता श्रीकांत के पास रखे बैग में से 2 लाख 26 हजार रुपए नगद, 10 हजार रुपए का मोबाइल, 1 हजार 500 रुपए की बायोमैट्रीक मशीन ऐसे कुल 2 लाख 37 हजार 500 रुपए का माल लूटकर भाग गए. पुलिस ने ढाई माह बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. अदालत ने दोनों को तीन दिन पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए है. पुलिस फरार तीसरे आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है.