अमरावती

दोनों फिरौतीबाजों को दो दिन पुलिस कस्टडी

अश्लिल तस्वीर वायरल करने की धमकी, मांगे 10 लाख रुपए

अमरावती/ दि. 11- शहर के एक व्यक्ति की अज्ञात महिला के साथ फोटो एडीट कर वह अश्लिल फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी जा रही थी. इसकी शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने गुरुवार की देर रात बडे ही चालाकी से जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अदालत ने उन आरोपियों को दो दिन पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है.
मिली जानकारी के अनुसार शहर का एक व्यक्ति रोजाना अपने काम के सिलसिले में वरुड आवागमण करते थे. ऐसे में वरुड निवासी आरोपी विजय टिकस और प्रितम धुर्वे ने रुपयों की लालच में आकर उस व्यक्ति की तस्वीर एडीट कर अश्लिल बनाई गई तस्वीर उसे वॉटस्एप किया गया. पहले 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई, लेकिन उस व्यक्ति ने मना कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने 10 लाख रुपयों की मांग कर फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए गालियां दी. तब उस व्यक्ति ने पुलिस थाने में शिकायत दी. इस के आधार पर राजापेठ पुलिस ने रघुवंशी अस्पताल के प्रांगण में बडे ही चालाकी से जाल बिछाया. जैसे ही दोनों आरोपी फिरौती लेने के लिए घटनास्थल पहुंचे, पुलिस ने दोनों को धर दबोचा. शुक्रवार की दोपहर दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. जिसपर अदालत ने दोनों आरोपियों को दो दिन पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है. आरोपी विजय टिकस व प्रितम धुर्वे ने कडी पूछताछ किये जाने पर फिरौती मांगने का अपराध कबुल कर लिया है.

Back to top button