* पुलिस बॉईज एसोसिएशन की मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मांग
अमरावती/ दि.28 – पुलिस विभाग के प्रलंबित तबादले के कारण उनके बच्चों का शैक्षणिक भविष्य खतरे में है. महाराष्ट्र में राजनीतिक दमाशा शुरु है. जिसके कारण राज्य के पुलिस दल की कोई गलती न होने के बाद भी उन्हें भुगतना पड रहा है. इस बात को देखते हुए तबादले तत्काल किये जाए, ऐसी मांग को लेकर पुलिस बॉईज एसोसिएशन ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ज्ञापन भिजवाया.
सौपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि हकीकत देखते हुए समयावधि पूर्ण हुए पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के सामान्य तबादले अप्रैल-मई माह में होते है, ऐसे में तत्कालीन महाविकास आघाडी सरकार ने यह तबादले 30 जून तक न किये जाए ऐसे आदेश जारी किये थे, परंतु जून माह की समयावधि बीत गई. जुलाई माह भी बीतने जा रहा है. फिर भी पुलिस दल के तबादले नहीं किये गए. पुलिस दल में शासन के खिलाफ चीड निर्माण हुई है. वक्त पर तबादले न होने पर पुलिस के बच्चों का शैक्षणिक नुकसान हो रहा है. उन्हें स्कूल कॉलेज में एडमिशन लेते समय दिक्कत निर्माण हो रही है. इसलिए राजनीति को एकतरफ रखकर पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के तबादले किये जाए, ऐसी मांग करते हुए एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष नंदा राउत, वर्षा गावंडे, सपना बटुले, अर्चना अब्रुक, लिला उंबरकर, रंजना राउत, सविता आरोकार, सुषमा कोठीकरे आदि उपस्थित थे.