अमरावती

अमरावती की मध्यप्रदेश सीमा पर पुलिस तैनात

निगेटीव लोगों को ही जिले में प्रवेश

  • शिक्षक व स्वास्थ्य कर्मचारी ड्युटी से गायब

अमरावती/दि.22 – कोरोना का बढता प्रभाव देख पुलिस प्रशासन की ओर से जिले की मध्यप्रदेश सीमा पर राहुटी डालकर बंदोबस्त तैनात किया गया है. निगेटीव लोगों को ही प्रवेश देने के साथ ही एम्बुलेंस व अत्यावश्यक सेवा को छूट दी गई है. यात्री यातायात के लिए यह नियम लागू किये गए है. पुलिस यंत्रणा राहुटी डालकर तैनात है. किंतु उनके साथ दल में मदत के लिए रहने वाले शिक्षक व स्वास्थ्य कर्मचारी चिखलदरा तहसील के डोमा नाके पर अनुपस्थित पाये गए है.
मध्यप्रदेश के लोगों को अपने साथ निगेटीव रहने का प्रमाणपत्र लाना जरुरी है. महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश में गए हुए लोग पॉजिटीव है या निगेटीव इसकी जांच न किये जाने का चित्र कल मंगलवार को दिखाई दिया. जिससे पुलिस का बंदोबस्त रहते हुए भी स्वास्थ्य कर्मचारी व शिक्षक मात्र अनुपस्थित पाये गए. एक महिना पहले अलग रहने वाले मेलघाट में कोरोना मरीजों की बढती संख्या देख यह परिसर कोरोना के घेरे में आने का चित्र है. जिले की स्थिति भी गंभीर रहने से मध्यप्रदेश सीमा रेषा पर स्थित सभी नाके पर अलर्ट जारी किया गया है. जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने कडे लॉकडाउन के आदेश निर्गमित करने के बाद धारणी, चिखलदरा, शिरजगांव, मोर्शी, शेंदुरजनाघाट, अन्य पुलिस थाने के मध्यप्रदेश की सीमा रेषा पर बंदोबस्त तैनात किया गया है.
जिलाधिकारी के आदेश पर प्रादुर्भाव रोकने के लिए मध्यप्रदेश से जिले में प्रवेश करने वाले यात्रियों के लिए सीमा की जगह पुलिस बंदोबस्त व स्वास्थ्य दल समेत नाकाबंदी करे और जांच निगेटीव रहे बगैर यात्री यातायात व्यक्ति को प्रवेश न दें, इस तरह के आदेश हेै. किंतु चिखलदरा तहसील के डोमा नाके पर जब रियालिटी चेक की गई तब केवल पुलिस का बंदोबस्त था. आने वाले यात्रियों की जांच नहीं होते दिखाई दी. जीवनावश्यक माल ढुलाई, एम्बुलेंस को रोकना बंधनकारक नहीं, इसकी दक्षता लेने की सूचना नाके पर उपस्थित कर्मचारियों को दी गई है. राहुटी, बैरिकेट, वायलेस मैसेज सेट लगाने के आदेश दिये गए है.

यहां लगाए है चेकिंग पॉईंट

जिले के मध्यप्रदेश सीमा पर रहने वाले बारातांडा, भोकरबर्डी, रंगुबेली (धारणी पुलिस स्टेशन), काटकुंभ, डोमा (चिखलदरा), खरपी (शिरजगांव), सालबर्डी (मोर्शी), देव (नागठाणा), पुसला (शेंदुरजनाघाट) आदि जगह पॉईंट लगाए गए है. जिसमें सुसर्दा, बर्‍हाणपुर, भोकरबर्डी, बैरागड, हरदा, काटकुंभ, भैसदेही, बहिरम, शिरजगांव, देउरवाडा, कांडली, बैतुल मार्ग रिध्दपुर, अंबाडा, पिंपलखुटा मोठा, सिंभोरा, खेड, आष्टी, आठनेर, बैतुल मार्ग, वरुड, शेंदुरजनाघाट, पुसला, जरुड, मुलताई-पांढुर्णा मार्ग आदि जगह आवागमन करने वाले यात्री वाहनों की जांच होगी.

Related Articles

Back to top button