अमरावती-दि.27 आगामी त्योैहारों को ध्यान मे रखते हुये कोतवाली थाने के पीएसआय सुदाम आसोरे ने मसान गंज मे धिरज बसेरिया के साथ ली जिसमे उन्होंने क्षेत्र के गणेश मंडलो के कार्यकर्त्ता को आमंत्रित किया उन्हें शांतता पूर्वक गणेश उत्सव मनाने की अनुमति दी व डेकोरेट करते समय किसी भी वाहन व नागरिकों को कोई परेशानी न हो इन बातो को भी बताया गया.
वहीं पुलिस मित्र धीरज बसेरिया ने पीएसआय आसोरे से हरतालिका तीज पर्व पर क्षेत्र मे पुलिस सुरक्षा की मांग की है, जो की 30 अगस्त मंगलवार को यह पर्व है. जिसमे क्षेत्र की सभी महिलायें और बालिकाएं रात्रि भर जागकर भजन कीर्तन, गीत, नृत्य करके पूरी रात उत्सव मनाती है, लेकिन इस पर्व को असफल बनाने के लिये कुछ मनचले आवारा किस्म के रोड रोमियो रात में परेशानी खड़ी करके मुसीबत बन जाते है. जिससे महिलाये असुरक्षित महसूस करती है. महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये धीरज बसेरिया ने पीएसआय आसोरे को इन सभी बातों से अवगत कराकर महिला सुरक्षा की मांग की. इस दौरान पीएसआय सुदाम आसोरे, पी एस आय रवि झाकर्दे, पी एस आय रविंद्र काढे, श्रीरंग गाड़वे, रमेश नींभोरकर, आशिष विघे, पंकज अंभोरे, आंनद साहू, सुनील मातोले, मनीष साहू, उदय बसेरिया, प्रणय साहू, कृष्णा गुप्ता, सहित सदस्य गण उपस्थित थे.