अमरावतीमुख्य समाचार

पुलिस उपायुक्त विक्रम साली व तहसीलदार काकडे का सत्कार

गुलशन टॉवर में हव्याप्र मंडल हेल्पलाइन का कार्यक्रम

* हिंदु-मुस्लिम एकता मंच की ली गई बैठक
अमरावती/ दि.24– हाल ही में दो समूदाय के व्यापारियों के बीच हुए विवाद को समाप्त करने के दृष्टि से स्थानीय गुलशन टॉवर में हव्याप्र मंडल के हेल्पलाइन व्दारा हिंदु-मुस्लिम एकता की बैठक बुलाई गई. इस दौरान एक घंटे में 200 किलोमीटर साइकिलिंग करने वाले पुलिस उपायुक्त विक्रम साली व तहसीलदार संतोष काकडे का अन्वर बिल्डर व संजय तिरथकर ने पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया.
कुछ दिन पहले जोशी मार्केट में हुई घटना शहर में फिर से दोहराई न जाए इस दृष्टि से श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के मुस्लिम हेल्पलाइन व्दारा स्थानीय गुलशन टॉवर में हिंदु-मुस्लिम एकता की बैठक रखी गई. इसमें दोनों समूदाय के व्यापारी शामिल हुए थे. आपसी समझौते और शहर में भाईचारा कायम रखने के विषय पर चर्चा की. मान्यवरों ने उपस्थितों का मार्गदर्शन किया. इस दौरान पुलिस उपायुक्त विक्रम साली व तहसीलदार संतोष काकडे ने 200 किलोमीटर इंटरनेशनल साइकिल स्पर्धा को केवल एक घंटे में पूरा की. इसपर फ्रान्स व्दारा उन्हें मेडल देकर सम्मानित किया गया था. इस बात को देखते हुए हव्याप्र हेल्पलाइन की ओर से अन्वर बिल्डर व संजय तिरथकर व्दारा दोनों को शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. इस समय अन्वर बिल्डर, मुश्ताक खान बिल्डर, डीसीपी विक्रम साली, तहसीलदार संतोष काकडे, एसीपी भारत गायकवाड, देवानंद भोजे, प्रा.संजय तिरथकर, चौधरी, पूर्व महापौर नईम बेग, अहद काजी, काजी सेठ, रफ्फु सेठ, हाजी रम्मु सेठ, अमीनभाई व अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button