अमरावती

पुलिस ने उतारा 14 करोड का नशा

अमरावती/दि.28– जारी वर्ष के दौरान जनवरी से नवंबर तक 11 माह की कालावधी में जिला ग्रामीण पुलिस ने अवैध धंधों की कमर तोड दी है. जुआ, शराब, रेती, गांजा व गोवंश तस्करी के प्रयास नाकाम करते हुए 14 करोड 46 लाख 73 हजार 394 रूपयों का माल बरामद किया. पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल के नेतृत्व में जिला ग्रामीण पुलिस द्वारा पूरी तरह से चौकस होकर किये गये काम के चलते विगत 11 माह के दौरान विभिन्न पुलिस थानों में चोरी के 909 मामले दर्ज किये गये. जिसमें से 364 मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया.

* 11 माह में 2.49 करोड रूपये वसूल
ग्रामीण पुलिस ने 1 जनवरी से 10 दिसंबर 2021 की कालावधि के दौरान 1 लाख 63 हजार 786 वाहन धारकों के खिलाफ यातायात के नियमों के उल्लंघन को लेकर कार्रवाई की. जिसमें 92 हजार 54 वाहन धारकों से ई-चालान के जरिये 2 करोड 49 लाख 23 हजार 400 रूपये का दंड वसूल किया गया. वहीं 71 हजार 732 ई-चालान के 2 करोड 74 लाख 91 हजार रूपये फिलहाल अपनेड है.

मामले दर्ज अपराध जप्त माल
शराब 3,685 3,76,36,411
जुआ 1,074 2,13,34,273
रेती 128 1,88,34,100
गुटखा 192 1,30,90,422
मादक पदार्थ 21 69,83,958
गोवंश तस्करी 121 4,67,94,230

मामले दर्ज अपराध गुत्थी सुलझी
डाका 04 04
चोरी 19 11
घरफोडी 143 68
दुपहिया चोरी 224 82
गोदाम फोडा 81 32
जानवर चोरी 88 42
अन्य चोरी 172 70
कृषि साहित्य चोरी 142 36
मोबाईल चोरी 28 12
मंदिर चोरी 08 07

Related Articles

Back to top button