अमरावतीमुख्य समाचार

शहर में दर्जनों को पुलिस ने किया डिटेन

कईयों को प्रतिबंधक धाराओं के तहत जारी की गई नोटीस

अमरावती/दि.4– उमेश कोल्हे हत्याकांड की वजह से पैदा हो सकनेवाले तनावपूर्ण हालात को ध्यान में रखते हुए अमरावती शहर पुलिस ने ऐहतियाती कदम उठाने के साथ ही 10 पुलिस थाना क्षेत्रों में करीब 65 लोगों को ऐहतियात के तौर पर डिटेन करने के साथ ही 7 हिस्ट्रीशिटरों को धारा 151 के तहत लॉकअप् में डाला. वहीं धारा 144 (2) के तहत 52 लोगों को एक दिन के लिए शहर से बाहर रहने का आदेश देते हुए अस्थायी तौर पर तडीपार किया. इसके अलावा 231 लोगों को धारा 149 तथा 10 लोगों को धारा 107 के तहत प्रतिबंधात्मक नोटीस जारी की गई. शहर पुलिस द्वारा समय रहते उठाये गये इन ऐहतियाती कदमों के चलते आज शहर में हलात पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहे.
बता दें कि, विगत 21 जून की रात उमेश कोल्हे नामक मेडिकल व्यवसायी की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. मामले की जांच-पडताल के बाद करीब दस दिन पश्चात जैसे ही यह जानकारी सामने आयी कि, उमेश कोल्हे की हत्या सोशल मीडिया पर भाजपा नेत्री नुपूर शर्मा के बयान का समर्थन किये जाने के चलते की गई है. वैसे ही स्थानीय जनमानस में असंतोष की लहर व्याप्त हो गई. जिसके बाद भाजपा द्वारा आज सोमवार 4 जुलाई को राजकमल चौराहे पर सामूहिक श्रध्दांजलि का कार्यक्रम आयोजीत करने का आवाहन करते हुए सभी शहरवासियों से इस अवसर पर उपस्थित रहने हेतु कहा गया था. चूंकि विगत नवंबर माह में राजकमल चौराहे पर भीड के इकठ्ठा होने के बाद हालात अनियंत्रित व तनावपूर्ण हो गये थे. इस बात के मद्देनजर शहर पुलिस ने रविवार से ही हरकत में आते हुए असामाजिक व उपद्रवी तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करनी शुरू कर दी. जिसके तहत 65 लोगों को विभिन्न पुलिस थाना क्षेत्रों से उठाकर डिटेन कर दिया गया. वहीं धारा 149 के तहत 231 लोगों को नोटीस जारी की गई है. इसके अलावा 52 लोगों को धारा 144 (2) के तहत एक दिन के लिए शहर से बाहर रहने का हुक्म देते हुए सात लोगों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार करते हुए लॉकअप् में डाला गया. वहीं 10 लोगों को धारा 107 के तहत नोटीस देने के साथ ही पुलिस की निगरानी में रखा गया.

Related Articles

Back to top button