* बच्चों सवाल सुनकर पुलिस हुए भावविभोर
अमरावती/दि.21– पुलिस दीदी हमें भी पुलिस बनना है, ऐसी इच्छा व्यक्त करनेवाले शालेय छात्रों ने शनिवार 21 अक्टूबर को राजापेठ पुलिस थाना को भेंट देकर वहां पर कर्तव्य पर उपस्थित महिला पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवाद किया. इन नौनिहालों की बोलीभाषा और उनके द्वारा पूछे सवालों को सुनकर पुलिस भी भावविभोर हो गए. पुलिस को लेकर मन का डर दूर हो तथा पुलिस विभाग के कामकाज की जानकारी नौनिहालों को होने ेके उद्देश्य से साईनगर स्थित गावंडे लेआउट परिसर के रेन्बो किडझी स्कूल के मुख्यध्यापक सहित शिक्षकों ने शनिवार 21 अक्टूबर को राजापेठ पुलिस थाना को भेंट दी. इस समय पुलिस अधिकारियों ने भी बच्चों से संवाद कर उनके सवालों का समाधान किया. इस समय एपीआई प्रियंका कोठावाडे, रेन्बो किडझी की मुख्याध्यापिका ममता काकाणी, विजय काकाणी, शिक्षिका सानिया सोमैय्या, हर्षिका बोकडे, पूजा जाजू, अश्विनी तायडे, श्रृतिका चव्हाण आदि उपस्थित थे.
रेन्बो किडझी के केजी 1 और केजी 2 में पढने वाले बच्चों की उत्सुकता को देखकर पुलिस विभाग प्रभावित हुआ. उन्होंने बच्चों को चॉकलेट भी बांटे. राजापेठ पुलिस थाना के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रियंका कोठावाडे ने पुलिस के कामकाज सहित वॉकीटॉकी, हथकडी, व बंदूक के उपयोग की जानकारी दी. इस समय शस्त्रों की जानकारी पाने की उत्सुकता बच्चों में दिखाई दी.