अमरावतीमुख्य समाचार

पुलिस ने दूध वितरण व परीक्षा के लिए दी लॉकडाउन में छूट

नेट बंद रहने से आदेश की जानकारी लोगों तक नहीं पहुंच पायी

अमरावती/दि.15- विगत शुक्रवार व शनिवार को घटित हिंसक वारदातों के चलते अमरावती शहर में चार दिनों का कर्फ्यू लागू किया गया है. किंतु आम लोगों की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए शहर पुलिस द्वारा आज सोमवार 15 नवंबर को अपरान्ह 2 से शाम 4 बजे तक दूध वितरण हेतु छूट दी गई. साथ ही सरकारी व अर्धसरकारी परीक्षा देने हेतु पात्र एवं पहचान पत्र रहनेवाले विद्यार्थियों को उनकी परीक्षा के समयानुसार घरों से बाहर निकलने व आने-जाने की छूट दी गई.
उल्लेखनीय है कि, इस समय कर्फ्यू के तहत अमरावती शहर में इंटरनेट को भी पूरी तरह से बंद रखा गया है. ऐसे में शहर पुलिस का कर्फ्यू में छूट संबंधी यह आदेश सोशल मीडिया के जरिये आम लोगों तक नहीं पहुंच पाया. वहीं शहर पुलिस की विशेष शाखा द्वारा यह आदेश स्थानीय मीडिया में भी सोमवार की सुबह ही जारी किया गया. यदि यह आदेश कल शाम ही जारी किया जाता, तो सुबह प्रकाशित होनेवाले समाचार पत्रों के जरिये इसकी जानकारी आम लोगों तक पहुंच जाती. किंतु ऐसा नहीं हो पाया. अत: पुलिस द्वारा दी गई छूट से अनभिज्ञ रहने के चलते लोगबाग अपने-अपने घरों पर ही रहने को मजबूर रहे.

Related Articles

Back to top button