अमरावती

पुलिस कर्मचारी ने रचाया दूसरा विवाह

पत्नी को निकाल घर से बाहर

  • वडाली के देवी नगर की घटना

  • आठ लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १९ – विवाह में दहेज कम मिलने के कारण पुलिस पति व ससुराल के लोगों ने विवाहित महिला को प्रताडित किया. पहली पत्नी रहने के बाद भी ससुराल वालों ने लडके का दूसरा विवाह रचाया. यह सनसनीखेज घटना फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के वडाली परिसर स्थित देवी नगर में २५ जुलाई को घटी. इस मामले में महिला की शिकायत पर रविवार के दिन पुलिस ने ससुराल के आठ सदस्यों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. डाग

स्क्वाड में कार्यरत मुकेश भैयालाल यादव, भैयालाल मन्नालाल यादव, मनोज भैयालाल यादव(तीनों वडाली), चार महिला व गोपाल यादव (हिंगणघाट जिला वर्धा) यह दफा ४९८ (अ), ४९४, ४१७, ३४ के तहत नामजद किये गए महिला के ससुराल के आठ सदस्यों के नाम हैैं. महिला ने दी शिकायत के अनुसार महिला का २०१४ में विवाह हुआ था. विवाह के बाद आरिोपयों ने मिलकर दहेज कम मिलने का कारण सामने लाकर प्रताडित करना शुरु किया और पति ने घर में रखने से मना किया. इतना ही नहीं तो महिला के पति का दूसरी युवती के साथ विवाह कर दिया. महिला को दोनों छोटी बच्चियों के साथ घर से बाहर निकाल दिया. यह मामला महिला समुपदेशन केंद्र में पहुंचा मगर किसी तरह का हल न निकलने के कारण पुलिस ने आखिर ससुराल के आठ सदस्यों के खिलाफ अपराध दर्ज किया हैं. सहायक पुलिस निरीक्षक बिपीन इंगले आगे की तहकीकात कर रहे है.

Related Articles

Back to top button