-
साथी आरोपी भी पकडा गया
-
मालखेड कैनल के पास की घटना
अमरावती प्रतिनिधि/ दि.१३ – पुलिस मुख्यालय में कार्यरत एक पुलिस कर्मचारी अपनी वर्दी का रौब जमाते हुए एक शिक्षक को धमकाकर उससे रुपये वसुल किये. इस मामले में चांदुर रेलवे पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी पुलिस कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है, इतना ही नहीं तो उसके साथी आरोपी को भी पकड लिया है. इस मामले में पुलिस आयु्नत ने उस पुलिस कर्मचारी को निलंबित करने के साथ ही विभागीय जांच करने के आदेश जारी किये है, यह घटना मालखेड कैनल पर घटी थी. अमित नानाभाऊ धनकर (३०, बकल नं. १८६२) यह पुलिस मुख्यालय में सीआर मोबाइल वैन पर कार्यरत गिरफ्तार किये गए आरोपी पुलिस कर्मचारी का नाम है. अजय तायडे (वडाली) यह गिरफ्तार किये गए साथी आरोपी का नाम है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम ५ बजे शिकायतकर्ता व पेशे से शिक्षक लक्ष्मीनारायण नगर निवासी संजय लोखंडे अपने दो दोस्तों के साथ चांदुर रेलवे तहसील के मालखेड तालाब के कैनल पर भोजन कर रहे थे तभी पुलिस मुख्यालय में कार्यरत पुलिस कर्मचारी अमित धनकर और उसका साथी अजय तायडे वर्दी पहनकर मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच २७/ वीएच-७१९८ व्दारा उनके पास आये और शिक्षक संजय लोखंडे को धमकाकर कार्रवाई करने का डर बताते हुए ३ हजार रुपए छिन लिये, इसके बाद पुलिस कर्मचारी अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल से चला गया. शिक्षक लोखंडे और उनके साथी इस घटना से बुरी तरह घबरा गए, लेकिन इस घटना की जानकारी चांदुर रेलवे के थानेदार दिपक वानखडे को लगी तब दिपक वानखडे ने बुधवार की शाम ४ बजे उसी जगह पर जाल बिछाया. इस समय प्रल्हाद सोनोन नामक व्यक्ति वहां भोजन कर रहे थे तब पुलिस कर्मचारी अमित धनकर पुलिस वर्दी में अपने साथी के साथ फिर वहां जा धमका और सोनोने को धमकाने लगा परंतु पहले से घात लगाकर बैठे पुलिस कर्मचारियों ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा. पुलिस थाने में लाकर दोनों से कडी पूछताछ की तब दोनों ने मंगलवार को धमकाकर पैसे छिनने का अपराध कबुल किया. इस बारे में शिक्षक संजय लोखंडे को सूचना दी गई तब लोखंडे ने पुलिस थाने में शिकायत दी. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.