* शहर के अपराधों के बारे में हासिल की जानकारी
अमरावती/ दि.17– पुलिस महासंचालक महाराष्ट्र मुंबई के आदेशानुसार विविध जिले तथा शहर के पुलिस विभाग में चल रहे कामकाज का जायजा लेने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों का आवागमन शुरू हो चुका है. इसी तरह अमरावती में अपर पुलिस महासंचालक प्रवीण सोळुंके का बुधवार को आगमन हुआ. जिन्होंने शहर के अपराध का जायजा लेते हुए मौजूद अधिकारी को दिशा निर्देश दिए तथा सालभर में बेहतरीन कार्रवाई को अंजाम देने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.
मार्च एंडिग के अवसर पर समूचे महाराष्ट्र के सभी पुलिस आयुक्तालय तथा पुलिस अधीक्षक के वार्षिक निरीक्षण करने हेतु आदेश जारी किए गये. इस आदेशानुसार पुलिस आयुक्तालय के वार्षिक निरीक्षण हेतु महाराष्ट्र राज्य पुलिस मुंबई के अपर पुलिस महासंचालक प्रवीण साळुंके 14 मार्च से निरीक्षण पर निकले है. बुघवार को अपर पुलिस महासंचालक प्रवीण साळुंके अमरावती पुलिस आयुक्तालय पहुंचे. अपराध का जायजा लेने के लिए बैठक ली. इस समय पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद थे. विगत 10 वर्षो की तुलना में गत 2021 में चेन स्नैचिंग की घटनाओं में तेजी से इजाफा देखा गया था. लेेकिन पुलिस ने मुख्य आरोपियेां को गिरफ्तार करने में बडी कामयाबी पायी थी. इन सभी कार्रवाई में शामिल उत्कृष्ट कार्य करनेवाले अधिकारियों व कर्मचारियों का अपर पुलिस महासंचालक प्रवीण साळुंके द्बारा प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया. पश्चात अपर पुलिस महासंचालक प्रवीण साळुंके ने ग्रामीण अधीक्षक कार्यालय में जाकर की गई कार्रवाई तथा कामकाज का जायजा लिया.