अमरावती

पुलिस कर्मचारी के सेवानिवृत्ति वर्ष में वेतन वृध्दि मंजूर करे

सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी कर्मचारी परिवार अन्याय निवारण महासंघ की उपमुख्यमंत्री से मांग

अमरावती/ दि.23 – विगत 1 जनवरी 2016 के बाद जून माह में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति वर्ष के 1 जुलाई की वेतन वृध्दि मंजूर की जाए, ऐसी मांग को लेकर सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी कर्मचारी परिवार अन्याय निवारण महासंघ ने जिलाधीश के माध्यम से राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा वित्तमंत्री अजित पवार को ज्ञापन भिजवाया.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि, महाराष्ट्र नागरी सेवा सुधारित वेतन नियम 2009 वित्त विभाग अधिसूचना के तहत सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय कर्मचारी के मामले में ऐेसे आदेश दिये है कि, जो अधिकारी व कर्मचारी 30 जून को सेवानिवृत्त होते है, उन्हें 1 जुलाई की वेतन वृध्दि मंजूर करे. मगर वित्तमंत्री व्दारा ऐसे आदेश पारित नहीं किये जाने से पुलिस विभाग पर अन्याय हुआ है, उपरोक्त मांग तत्काल मंजूर की जाए, ऐसी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपते समय शहराध्यक्ष संजय धावले, कार्याध्यक्ष प्रभाकर दगडे, दिवाकर डोंगरे, राजेंद्र पोचगे, दिलीप राणे, सालोमन अ‍ॅथोनी, चंद्रशेखर दोडके, रविंद्र औरंगपुरे, संजय जयसिंगकर, दीपक खैरकर, किशोर बोंदे्र, संजय खटे, ज्ञानेश्वर चवाले, प्रमोद मेश्राम, रविंद्र सिरसाट, सुधीर भोरे, प्रमोद वानखडे, अन्नपुर्णा मानमोडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button