अमरावती

शहर में भी पुलिस का फीट राइज-75 मैराथन

अमरावती/दि.28– हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी को 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभर के पुलिस परिवार और उनके परिजनों के लिए शुक्रवार 27 अक्तूबर को फीट राइज-75 के अंतर्गत शहर पुलिस आयुक्तालय की मैराथन हुई. जिसमें पुलिस कमिश्नर नवीनचंद्र रेड्डी समेत लगभग 400 कर्मचारी 5 किमी तक दौडे.

पुलिस कमिश्नर रेड्डी के नेतृत्व में शुक्रवार की सुबह 9.30 बजे केंद्रीय मंत्री अमित शाह के वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद शहर पुलिस पुलिस मुख्यालय में यह मैराथन शुरु हुई. पुलिस आयुक्तालय सागर पाटिल, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली और समस्त पुलिस अधिकारी तथा 400 कर्मचारी सुंदरलाल चौक, चपरासीपुरा चौक, बियाणी चौक, जिलाधिकारी कार्यालय के सामने गर्ल्स हाईस्कूल चौक, ग्रामीण पुलिस पेट्रोल पंप से होते हुए पुलिस मुख्यालय लौटे. इस तरह 5 किमी की यह मैराथन हुई.

Back to top button