अमरावतीविदर्भ

पुलिस ने अदालत में ‘से’ दायर किया

शौचालय घोटाले का मामला

  • अगली सुनवाई १४ अगस्त को
  • २.३४ करोड रुपए हेराफेरी की शिकायत जल्द ही- आयुक्त

प्रतिनिधि/ दि.१२

अमरावती – मनपा के बडनेरा जोन अंतर्गत उजागर हुए शौचालय घोटाले के मामले में कल मंगलवार को अदालत में सुनवाई ली गई. इस समय पुलिस ने अपना ‘से’ दायर किया. अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार १४ अगस्त को लेने का निश्चित किया है. शुरुआत में कुछ लाखों का महसूस हो रहा था परंतु यह मामला छोटा न रहते हुए करोडों रुपए का घोटाला होने के कारण मामले की और अधिक गंभीरता बढ गई है. मनपा के बडनेरा जोन अंतर्गत पर्दाफाश हुए शौचालय निर्माण घोटाला २.३४ करोड रुपए का होने के कारण इस मामले में पुलिस थाने में और एक शिकायत मनपा व्दारा दर्ज कराई जा रही है. प्राथमिक प्रक्रिया पूरी होते ही पुलिस थाने में शिकायत दी जाएगी. आगामी दो-तीन दिन में इस बारे में निर्णय लिया जाएगा, ऐसी जानकारी कल निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने दी है. मनपा के अधिकारी भी इस घोटाले में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप में शामिल होने की बात तहकीकात में सामने आयी है. मनपा के संबंधित अधिकारी भी निशाने पर है. मनपा के तत्कालीन उपायुक्त, सहायक आयुक्त, वर्तमान लेखाधिकारी, बडनेरा जोन के अभियंता, उपअभियंता, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक व अन्य ऐसे आठ से दस अधिकारी की जांच प्रस्तावित है. संबंधित डिपार्टमेंटल जांच की प्रक्रिया मनपा स्थर पर शुरु है. दूसरी ओर इस मामले का मास्टर मार्इंड योगेश कावरे होने की बात सामने आयी है. फिलहाल अदालत ने कावरे को जमानत दी है. शुक्रवार की सुनवाई में और कई बातें उजागर होने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button