* घर से चुराए गए सोने के कई आभूषण भी जब्त
* पिता ने गाडगे नगर थाने में मचाया था हंगामा
* पुलिस पर खोजबीन हेतु जाने ‘खर्चा पानी’ मांगने का लगाया था आरोप
अमरावती/दि.4 – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक युवती करीब 4 माह पहले अपने घर से नगद रकम व सोने के आभूषण ऐसे कुल 15 से 20 लाख रुपए का माल लेकर लापता हो गई थी. जिसे गाडगे नगर पुलिस ने आखिरकार राजस्थान के भरतपुर जिले से खोज निकाला है. साथ ही उसके पास से सोने के कई आभूषण भी जब्त किए गए है. जो उक्त युवती ने अपने घर से चुराए थे. इस युवती सहित उसे भगाने वाले युवक को राजस्थान के भरतपुर से अपने कब्जे मेें लेकर गाडगे नगर पुलिस का दल अमरावती लौट आया है.
बता दें कि, विगत 24 सितंबर को उक्त लापता युवती के पिता ने गाडगे नगर थाने में पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया था और यह आरोप लगाते हुए आत्मदाह करने का प्रयास किया था कि, गाडगे नगर पुलिस उसकी बेटी को खोजने में कोई रुची नहीं दिखा रही. बल्कि खोजबीन हेतु दूसरे प्रांत में जाने के लिए डीजल और खाने-पीने की खर्चा-पानी मांगते हुए टालमटोल कर रही है. लापता युवती के पिता द्बारा किए गए आत्महाद के प्रयास की वजह से गाडेग नगर पुलिस थाने सहित शहर पुलिस आयुक्तालय में अच्छा खासा हडकंप मच गया था. जिसके बाद गणेशोत्सव का बंदोबस्त निपटते ही गाडगे नगर पुलिस का दल 4 माह से लापता रहने वाली युवती की तलाश में उत्तर प्रदेश व राजस्थान के लिए रवाना हुआ. जिसके बाद उक्त युवती को राजस्थान के भरतपुर से खोज निकाला गया. जिसे घर से चुराए गए गहनों के साथ अपने कब्जे में लेकर पुलिस का दल अमरावती लौट आया. साथ ही इस कार्रवाई के दौरान उक्त युवती को भगाने वाले युवक को भी हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करनी शुरु की गई.
उल्लेखनीय है कि, इस मामले में पुलिस ने युवती को भगा ले जाने वाले युवक के खिलाफ अपहरण का तथा अपने घर से नगद रकम व आभूषण लेकर भाग जाने वाली युवती के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया था.