अमरावती

भानखेडा में पुलिस को मिला हिरन का कंकाल

शिकार की आशंका, शव वनविभाग को सौंपा

  • अपराधी की तलाश में गया था पुलिस दल

अमरावती / प्रतिनिधि दि.10 – स्थानीय राजापेठ पुलिस स्टेशन अंतर्गत सबनीस प्लाट निवासी प्रशिक उपसेन रंगारी नामक युवक ने घर के पास रहने वाले एक वरली मटका चालक के तगादे से तंग आकर पिछले माह 22 फरवरी को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. इस मामले में राजापेठ पुलिस ने सबनीस प्लाट में वरली मटके का अड्डा चलाने वाले दो लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया था. इस मामले में फरार आरोपी गोपाल यादव की तलाश में कल रात पुलिस दल भानखेडा परिसर में गया था, लेकिन पुलिस को वहां आरोपी तो नहीं मिला बल्कि एक हिरन मृतावस्था में पडा मिला. पुलिस का आशंका थी कि इस हिरन का शिकार किया गया तब राजापेठ थाने के विनय मोहोड की डिबी स्क्वाड के कर्मचारियों ने तत्काल वडाली वन विभाग के कर्मचारियों को सूचित कर इस हिरन की लाश उनके ताबे में दे दी.

Related Articles

Back to top button