अमरावतीमुख्य समाचार

पुलिस ने 55 गौवंश को दिया जीवनदान

कत्ल के लिए लालखडी के गोठे में किया था कैद

* दो आरोपी फरार, नागपुरी गेट पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/ दि. 24- नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के लालखडी परिसर स्थित एक गोठे में कत्ल करने के लिए गोैवंश कैद करके रखा है, ऐसी गुप्त सूचना के आधार पर नागपुरी गेट पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. यहां से पुलिस ने करीब 5 से 6 लाख रुपए कीमत के 55 गौवंश को आजाद कराकर जीवनदान दिया. सभी गौवंश को सुरक्षित गौरक्षण पहुंचाया. पुलिस के आने की भनक लगते ही अल्तमस और ऐजाज नामक दो आरोपी फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
गौवंश की तस्करी कर बडे पैमाने पर कत्ल करने के बाद अन्य बडे शहरों में गोैवंश मांस की तस्करी करने वाला सबसे बडे हब के रुप में अमरावती शहर की पहचान होेने लगी है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने पुलिस आयुक्त के साथ एक विशेष बैठक लेकर गौवंश तस्करी व हत्या तथा गौवंश मांस बिक्री पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये थे. इसके बाद पुलिस विभाग तेजी से हरकत में आया. आज नागपुरी गेट पुलिस को गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने लालखडी परिसर के गोठे पर छापा मारा. गोठे में 5 से 6 लाख रुपए कीमत के करीब 55 से अधिक गौवंश को कत्ल के लिए कैद करके रखा था. पुलिस ने तत्काल गौवंश को आजाद कराने के बाद उन्हें सुरक्षित गौरक्षण में रवाना किया. पुलिस इस मामले से जुडे फरार आरोपी अल्तमस व ऐजाज की तलाश कर रही है.

Related Articles

Back to top button