तीन ड्राईविंग स्कूल संचालकों को पुलिस ने दिया नोटीस
मामला फर्जी फिटनेस सर्टीफिकेट (Fake fitness certificate) का
अमरावती/दि.1 – आरटीओ कार्यालय के पास स्थित ज्ञानेश्वर ड्राईविंग स्कूल के संचालक व ऑपरेटर को फर्जी फिटनेस प्रमाणपत्र देने के मामले में गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को पुलिस ने आरटीओ परिसर के 3 ड्राईविंग स्कूल के संचालकों को नोटीस देकर थाने में बुलाया है.
दो दिन पहले गाडगे नगर पुलिस ने ज्ञानेश्वर ड्राईविंग स्कूल के कार्यालय में छापा मारकर फर्जी फिटनेस सर्टीफिकेट प्रमाणपत्र के साथ ही डॉक्टर का सिक्का तथा फर्जी हस्ताक्षर रहने वाले सैकडों आवेदन जब्त किये. शनिवार को पुलिस ने इस कार्यालय से ड्राईविंग लाईसेंस के लिए जिन लोगों ने फिटनेस प्रमाणपत्र लिये उनके नामों की नोंद रहने वाले तीन रजिस्टर जब्त किये है. साथ ही आरटीओ कार्यालय परसर के तीन ड्राईविंग स्कूल के संचालकों पर नोटीस देकर पूछताछ के लिए थाने में बुलाया है. इस मामले में गाडगे नगर पुलिस कडी जांच कर रही है. ड्राईविंग स्कूल संचालक व आरटीओ अधिकारी के बीच कुछ सांठगांठ तो नहीं इस दिशा में पुलिस की जांच चल रही है. इस कारण विस्तृत जानकारी के लिए गाडगे नगर पुलिस आज आरटीओ अधिकारियों से जानकारी लेगी.