अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

डायल 112 पर पुलिस ने दिया महज 7 मिनट में ‘क्विक रिस्पॉन्स’

युवती के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट किये जाने की मिली थी सूचना

* घरेलू विवाद का मामला निकला, सभी को लाया गया थाने
अमरावती/दि.16 – बीती रात किसी व्यक्ति द्वारा डायल 112 के जरिए शहर पुलिस के नियंत्रण कक्ष को सूचना दी गई थी. एक युवती के साथ करीब 3 से 4 लोग एमआईडीसी परिसर स्थित हाईवे टी-प्वॉईंट के पास मारपीट कर रहे है और उसे जबरन घसीटते हुए फांसी देने की कोशिश कर रहे है. यह जानकारी मिलते ही महज 7 मिनट के भीतर शहर पुलिस की सीआर वैन और राजापेठ पुलिस का दल मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पता चला कि, वे सभी लोग एमआईडीसी परिसर में बिना नंबर वाले टेम्पो टैवल्स वाहन से आये हुए थे और एक मंदिर के पास रुके हुए थे. ऐसे में पुलिस के पथक ने उन सभी लोगों को राजापेठ पुलिस थाने लाया. जिसके बाद पता चला कि, यह घरेलू विवाद का मामला था, जिसकी वजह से परिवार के सदस्यों के बीच मारपीट वाली स्थिति बनी थी.
पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर की गई पूछताछ में पता चला कि, वाहन में सवार सभी लोग एक ही परिवार से वास्ता रखते है तथा मूलत: मध्यप्रदेश के निवासी है. साथ ही अपने वाहन के जरिए एक शहर से दूसरे शहर में घुमते हुए जडीबुटी वाली दवा बेचने का प्रयास कर रहे है. साथ ही यह सभी लोग अपने वाहन में सवार होकर नाशिक की ओर जा रहे थे और रात हो जाने की वजह से एमआईडीसी परिसर स्थित कृष्ण मंदिर के पास आसरा लेकर रुके हुए थे. जहां पर शादी की बात को लेकर उनका आपस में विवाद होने के साथ ही मारापीटी भी हुई और परिसर में रहने वाले किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना डायल 112 के जरिए पुलिस को दे दी. जिसके बाद पुलिस ने महज 7 मिनट के भीतर ‘क्विक रिस्पॉन्स’ देते हुए पूरे मामले का सच सामने लाया.

Related Articles

Back to top button