तनुश्री की मौत के मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली
बुटीबोरी से नहीं मिला सीसीटीवी फुटेज में कोई सुराग
* पुलिस कर रही पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार
अमरावती/दि.8- विगत 26 नवंबर को स्थानीय वेलकम पॉइंट के पास स्थित डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि महाविद्यालय व प्रशिक्षण केंद्र की पुरानी इमारत के पास बुटीबोरी परिसर निवासी तनुश्री सागर करलुके (35) नामक महिला की लाश बरामद हुई थी. लाश के साथ एक बच्ची सहित इमारत की तीसरी मंजील पर एक बच्चा बरामद हुए थे, जो मृतका के बेटी व बेटा थे. इस मामले में पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज जांचने के साथ ही बुटीबोरी परिसर एवं नागपुर से अमरावती के बीच अलग-अलग स्थानों पर लगे सीसीटीवी फूटेज को जांचने का निर्णय लिया गया था. किंतु इसमें स्थानीय पुलिस को कोई सुराग फिलहाल तक नहीं मिला है. ऐसे में पुलिस के हाथ इस मामले में अब तक पूरी तरह से खाली है. वहीं पुलिस द्वारा अब तनुश्री करलुके की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार किया जा रहा है.
बता दें कि 26 नवंबर की सुबह 7 बजे गाडगेनगर पुलिस को वेलकम पॉइंट परिसर स्थित कृषि महाविद्यालय की पुरानी ईमारत के पास एक महिला का शव पडा होने की जानकारी मिली थी. इस महिला के शव के पास एक 10 माह की बच्ची भी थी, जो जोर-जोर से रोने के साथ ही अपनी मरी हुई मां का दूध पी रही थी. अभी घटनास्थल का पंचनामा करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया ही गया था कि, करीब 9.30 बजे इसी इमारत की तीसरी मंजील पर 4-5 पांच वर्षीय बच्चा रहने की जानकारी मिली. जिसने मृतका को अपनी मां बताने के साथ ही अपना नाम रूद्र बताया था और खुद को गोेंडखैरी परिसर का रहनेवाला बताया था. पश्चात जब पुलिस ने कलमेश्वर पुलिस थाने की सहायता से गोंडखैरी परिसर से दो बच्चों के साथ लापता महिला के बारे में जानकारी निकालनी चाही, तो पता चला कि, उस परिसर से ऐसी कोई महिला लापता ही नहीं हुई है. पश्चात नागपुर शहर व नागपुर ग्रामीण के विभिन्न पुलिस थानों की मदद ली गई थी. तब पता चला कि उक्त महिला बुटीबोरी पुलिस थानांतर्गत रूईखैरी गांव की निवासी है. जिसकी गुमशूदगी को लेकर एक दिन पहले ही उसके पति सागर करलुके द्वारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी गई थी. पश्चात सागर करलुके ने अमरावती आकर शव की शिनाख्त अपनी पत्नी तनुश्री के तौर पर की. साथ ही अपने दोनों बच्चों का ताबा भी लिया. पश्चात पुलिस द्वारा सागर सहित तनुश्री के पिता के बयान भी दर्ज किये गये थे. जिनसे पुलिस को तनुश्री की मौत के संदर्भ में कोई सुराग नहीं मिला था. वहीं सीसीटीवी फुटेज से भी किसी तरह की कोई सहायता नहीं मिली. ऐसे में अब तक इस मामले की गुत्थी अनसूलझी है.