अमरावती

नाबालिग के अपहरण का फोन आते ही पुलिस एक्शन मोड में

होटल में मां के साथ भोजन करते हुए मिली

अमरावती/ दि. 13– पुलिस के कंट्रोल रूम को फोन किया. जिसमें नाबालिग लडकी का ऑटों में अपहरण करने और ऑटों का नंबर भी दिया. अपहरण का फोन आते ही राजापेठ पुलिस एक्शन मोड में आ गई. आरटीको के वेबसाइड पर जाकर ऑटो का नंबर निकाला. उसके बाद ऑटो चालक से संपर्क किया गया. चालक ने बताया कि वे रेलवे स्टेशन के पास के एक होटल में है. तब राजापेठ पुलिस का दल होटल में पहुंचा. वहां देखा तो पुलिस दंग रह गई. वह नाबालिग लडकी उसकी मां के साथ होटल में भोजन कर रही थी. यह घटना बीते गुरूवार की रात 8.30 बजे घटी.
राजापेठ के थानेदार मनीष ठाकरे ने बताया कि पुलिस के कंट्रोल रूम को व्यक्ति ने फोन पर बताया. बडनेरा रामायण नगर परिसर से ऑटो में तीन महिलाएं एक बच्ची को बांधकर ले जारही है. संबंधित व्यक्ति ने ऑटो का नंबर भी बताया. पुलिस ने ऑटो नंबर सर्च करने के बाद ऑटो के मालिक किरण पवार का नाम निकाला. पुलिस ने किरण पवार को फोन कर लोकेशन निकाला. पुलिस ने ऑटो चालक से लगातार संपर्क बनाए रखा. चालक ने कहा कि वह एक फैमिली को लेकर रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल में आया है. तब पुलिस सीधे होटल पहुंची. बच्ची वहां उसकी मां के साथ भोजन कर रही थी. कंट्रोल रूम को सूचना देनेवाले व्यक्ति से फोन पर पूछा गया कि उसे यह जानकारी किसने दी थी. तब उसने बताया कि नाबालिग लडकी उसकी बेटी की पहचान की है. कोचिंग जा रही थी. उस दौरान लडकी को ऑटो में जाते हुए देखा था. लडकी होटल में सही सलामत मिलने से पुलिस ने राहत की सांस ली.

 

Related Articles

Back to top button