अमरावती

चांदूर रेलवे में पुलिस, स्थानीय प्रशासन एक्शन मोड पर

तीन व्यापारियों से 4000 का जुर्माना वसूला

चांदूर रेलवे/दि.20 – शहर में कडे निर्बंध के नियमों पर व्यापारियों की ओर से उल्लंघन किया जा रहा है. इस कारण अब प्रशासन भी एक्शन मोड में आने की बात दिखाई देती है. अनुमति न रहते समय दुकान खोलने वाले तीन व्यापारियों से 4 हजार का जुर्माना तथा मास्क न लगाने वालों को 1 हजार का जुर्माना वसूल करने की कार्रवाई पुलिस विभाग ने नगर परिषद व्दारा संयुक्त रुप से थानेदार मगन मेहते के नेतृत्व में सोमवार को की गई.
राज्य सरकार के आदेश के अनुसार ‘चेन द ब्रेक’ इस मुहिम के अंतर्गत संचारबंदी के आदेश 1 मई तक लागू हुए है तथा जीवनावश्यक सुविधा छोड सभी आस्थापना, दुकान बंद रखने के आदेश जिलाधिकारी ने दिये है. किंतु इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों पर दंडात्मक कार्रवाई चांदूर रेलवे में की गई. जिसमें चांदूर रेलवे शहर के माहेर साडी सेंटर को 2 हजार रुपए, मोटवानी चप्पल 1 हजार रुपए व गुप्ता झेरॉक्स को 1 हजार रुपए इस तरह 4 हजार का जुर्माना वसूल किया गया तथा बगैर मास्क रहने वाले दो लोगों से 1 हजार का जुर्माना वसूल किया गया. इस कार्रवाई में थानेदार मगन मेहते, पुलिस कर्मचारी रुपेश धारपवार, नगर परिषद के कर्मचारी निखिल तट्टे, आशिष कुकडकर, जितेंद्र करसे, संजय करसे आदि का सहभाग था.

Related Articles

Back to top button