अमरावती

दर्यापुर में आईपीएल सट्टाबाजोें की पुलिस को लगी भनक

लाखों रुपए का हो रहा है लेनदेन

  • पुलिस की कार्रवाई पर सबकी नजर

दर्यापुर प्रतिनिधि/दि. ८ – शहर में आईपीएल (IPL) सट्टा बाजार शुरु रहने की भनक पुलिस को लगी है. मगर फिलहाल आरोपियों का पता नहीं चल पाया. हालांकि इस मामले में जुडे तार खोजने के लिए एक टीम तैयार की गई है. थानेदार के अनुसार जल्दी आईपीएल सट्टाबाज पुलिस के हत्थे चढेंगे. देश में क्रिकेट मैच को उत्साही गेम के रुप में पहचाना जाता है. पहले क्रिकेट प्रेमी मैच देखने के लिए बडे उत्साह के साथ इकट्ठा होते थे. मगर धिरे-धिरे इस खेल ने अब जुए का रुप धारन कर लिया है. फिलहाल आईपीएल क्रिकेट मैच शुरु है. ऐसे में यह सट्टा सोलापुर शहर में बडे पैमाने पर शुरु रहने की चर्चा है. युवा बडे पैमाने पर रुपए का लेनदेन कर रहे है. दर्यापुर पुलिस को इस बारे में गुप्त सूचना होने के बाद भी पुलिस प्रशासन अब तक कार्रवाई नहीं कर पाया. पुलिस की आगे होने वाली कार्रवाई पर सबकी नजर हैं.

  • एक टीम गठीत की गई

दर्यापुर शहर में आईपीएल सट्टा शुरु रहने की गुप्त जानकारी हम तक पहुंची हैं. इसपर कार्रवाई करने के लिए एक टीम तैयार की गई है. जल्द ही सट्टाबाज गिरेबानों तक हमारे हाथ पहुंचेंगे. – तपन कोल्हे, थानेदार दर्यापुर

Back to top button