अमरावतीमुख्य समाचार

रेती डंफर की टक्कर में पुलिस के मुखबिर की मौत

दो पुलिस कर्मचारी व एक आरोपी गंभीर घायल

* मोर्शी से वरुड के बीच दापोरी से मायवाडी के पास की घटना
* नागपुर में आरोपी को गिरफ्तार कर स्विफ्ट डिजायर से लौट रही थी पुलिस
अमरावती/ दि.18 – नागपुर से एक आरोपी को गिरफ्तार कर ब्राह्मणवाडा थडी लौट रहे पुलिस के स्विफ्ट डिजायर वाहन को रेती से भरे डंफर ने जोरदार टक्कर मारी. इस सडक हादसे में दो पुलिस कर्मचारी और आरोपी गंभीर रुप से घायल हो गये, पंरतु पुलिस का साथी (मुखबिर) की मौत हो गई. सडक दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, पुलिस का वाहन बुरी तरह से चकनाचुर हो गया. यह सडक दुर्घटना मोर्शी से वरुड रोड के दापोरी से मायवाडी मार्ग पर देर रात 2 बजे घटी.
अमोल वासुदेव इंगले यह सडक दुर्घटना में मरने वाले मुखबिर का नाम है. अनुप मानकर व मंगेश पेठे यह दोनों गंभीर रुप से घायल पुलिस कर्मचारी और दीपक वानखडे यह गंभीर घायल आरोपी का नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ब्राह्मणवाडा पुलिस थाना क्षेत्र में घटी एक घटना के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस का दल ब्राह्मणवाडा थडी से स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमएच 35/पी-5512 से दो पुलिस कर्मचारी व अन्य एक साथी के साथ नागपुर गए थे. नागपुर से आरोपी को गिरफ्तार कर ब्राह्मणवाडा थडी की ओर रवाना हुए.
इस बीच मोर्शी से वरुड के दौरान दापोरी से मायवाडी सीमेंट रस्ते का काम शुरु होने के कारण स्विफ्ट डिजायर के चालक ने कार एक ओर खडी की. इस दौरान वरुड की ओर से रेती की ढुलाई कर रहे डंफर (ट्रक) क्रमांक एमएच 27/बीएक्स- 7454 ने पुलिस के वाहन को जोरदार टक्कर मारी. इस सडक दुर्घटना में कार में बैठे पुलिस कर्मचारी अनुप मानकर, मंगेश पेठे, उनका साथी अमोल वासुदेव इंगले और आरोपी दीपक वानखडे गंंभीर रुप से घायल हो गए. सडक दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, पुलिस का वाहन बुरी तरह से चकनाचुर हो गया. इस हादसे में पुलिस के साथी अमोल वासूदेव इंगले की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सडक दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मोर्शी के थानेदार श्रीराम लांबाडे व उनका दल मौके पर पहुंचा. जेसीबी की सहायता से कार के उपर का टॉप निकालकर गंभीर रुप से घायलों को मोर्शी के ग्रामीण अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया. घायलों पर मोर्शी उपजिला अस्पताल में प्राथमिक कर आगे के इलाज के लिए अमरावती रेफर किया गया. आज सुबह अमोल इंगले की लाश पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ब्राह्मणवाडा थडी में अंतिम संस्कार किया गया.

Back to top button